Humayun Kabir Launches New Party: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले और तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निलंबित किए गए विधायक हुमायूं कबीर ने आज यानी कि सोमवार, 22 दिसंबर को अपनी नई राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया. हुमायूं कबीर ने TMC से सस्पेंड होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था.
इस नाम से बनाई पार्टी
मुर्शिदाबाद जिले की भरतपुर विधानसभा सीट से विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद के मिर्जापुर में अपनी राजनीतिक पार्टी जनता उन्नयन पार्टी (Janata Unnayan Party) लॉन्च की. हुमायूं ने आधिकारिक तौर पर अपनी जनता उन्नयन पार्टी (JUP) लॉन्च की और पार्टी का झंडा फहराया.
पार्टी लॉन्च करने के बाद हुमायूं कबीर ने क्या कहा?
अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि नई राजनीतिक पार्टी का नाम बहुत सोच-समझकर रखा गया है. उन्होंने जानबूझकर अपनी पार्टी के नाम में न तो “कांग्रेस” और न ही “तृणमूल” शब्द शामिल किया है.
उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल के आम लोग पार्टी के नाम से खुद को जोड़ पाएंगे. हमारी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य जनता का विकास है. हमारी पार्टी लोगों के विकास के लिए काम करेगी.
Murshidabad, West Bengal: Suspended TMC MLA Humayun Kabir officially launches his Janata Unnayan Party (JUP) and flagoffs the party flag. pic.twitter.com/Zdb3bCmvby
— IANS (@ians_india) December 22, 2025
मस्जिद बनाने के ऐलान के बाद TMC ने किया था सस्पेंड
विधायक हुमायूं कबीर ने पिछले दिनों मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया था और उसके बाद उन्होंने भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों की मौजूदगी में 6 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में मस्जिद की नींव रखी.
हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की बुनियाद रखने के बाद कहा कि मैंने जो बाबरी मस्जिद की नींव रखी, उससे राजनीति का कोई संबंध नहीं है. राजनीति अलग है और बाबरी मस्जिद की नींव अलग है.
TMC से सस्पेंड होने के बाद नई पार्टी बनाने का किया था ऐलान
हुमायूं कबीर के बबारी मस्जिद बनाने के ऐलान के बाद देशभर में हंगामा मचा गया था. इसके बाद TMC ने हुमायूं कबीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी से निष्कासित होने के बाद विधायक हुमायूं कबीर ने कहा था कि वे 22 दिसंबर को एक नई पार्टी की घोषणा करेंगे और बंगाल चुनाव में 135 सीटों पर BJP और TMC के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे.

