HomeदेशDelhi: 'हिंदी सीखो नहीं तो कार्रवाई होगी..' BJP पार्षद रेनू चौधरी ने...

Delhi: ‘हिंदी सीखो नहीं तो कार्रवाई होगी..’ BJP पार्षद रेनू चौधरी ने अफ्रीकी फुटबॉल कोच को दी चेतावनी

दिल्ली की बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी का एक वीडियो इस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं, जहां वो एक अफ्रीकी फुटबॉल कोच को हिंदी सीखने की धमकी देते हुए नजर आ रही है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

Delhi: बीजेपी के कई नेता और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता खुलेआम कहीं भी नियम- कानून की धज्जियां उड़ाते हुए किसी को भी धमकी देते हुए नजर आते हैं. कहीं ये मुसलमनों को तो कहीं ईसाईयों को बेबुनियाद आधारों के साथ परेशान करते हैं. लेकिन इस बार एक अलग मामला देश की राजधानी दिल्ली से सामने आया है. दिल्ली की बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी (Renu Chaudhary) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं, जहां वो एक अफ्रीकी फुटबॉल कोच (African football coach) को हिंदी सीखने की धमकी देते हुए नजर आ रही है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

ये है पूरा मामला

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज की वार्ड नंबर 196 से बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी दिल्ली नगर निगम के एक पार्क में बच्चों को ट्रेनिंग देने वाले एक अफ्रीकी फुटबॉल कोच को धमकी देते हुए नजर आ रही है. रेनू चौधरी अफ्रीकी फुटबॉल कोच के द्वारा हिंदी नहीं बोल पाने पर सवाल उठाती है.

बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी अफ्रीकी फुटबॉल कोच को धमकी देती है कि अगर वह एक महीने के भीतर हिंदी नहीं सीखेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

‘हिंदी क्यों नहीं सीखी?’

वीडियो में बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी अफ्रीकी फुटबॉल कोच से धमकी भरे अंदाज में सवाल करती है कि हिंदी नहीं सीखी, क्यों नहीं सीखी? अगर इसने एक महीने में हिंदी नहीं सीखी, तो इनसे पार्क छीन लो. आगे कहा कि एक महीने के अंदर यहां की मातृभाषा नहीं सीखी तो कार्रवाई होगी.

बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी आगे कहती है कि यहां (भारत) का पैसा खा रहे हो तो हिंदी बोलना सीखो. साथ ही वहां मौजूद लोगों से कहती है कि एक महीना दे दो इसे हिंदी सीख कर आएगा.

सोशल मीडिया पर रेनू चौधरी के खिलाफ भड़के लोग

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी के बर्ताव की कड़ी निंदा कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कोई बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी को बताए कि कितने भारतीय अफ्रीकी देशों में बिना वहां की लोकल भाषा सीखे रहते हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
18,200SubscribersSubscribe