Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर की बीजेपी नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी नेता अंजू भार्गव (Anju Bhargava) दृष्टिहीन लड़की के साथ मारपीट कर रही है और उनकी आंखों को लेकर अपमानजनक कमेंट करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोगों के यही संस्कार है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है..
क्या है पूरा मामला?
ये घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर के गोरखपुर क्षेत्र स्थित एक चर्च परिसर की है. 20 दिसंबर को हिंदू संगठन कथित तौर पर जबरन धर्मांतरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि दृष्टिहीन छात्रों को धर्म परिवर्तन के लिए चर्च में लाया जा रहा था. इसी विरोध के दौरान बीजेपी नेता अंजू भार्गव दृष्टिहीन लड़की के साथ बदतमीजी करने लगती है.
‘इस जन्म में अंधी है और अगले जन्म में भी रहेगी‘
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता अंजू भार्गव दृष्टिहीन लड़की का मुंह पकड़ती है और हाथापाई करने लगती है. इस दौरान वो अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहती है कि इस जन्म में अंधी है और अगले जन्म में भी अंधी ही रहेगी.
कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार
कांग्रेस की महिला विंग ने इस घटना पर कहा कि इस वीडियो में दृष्टिहीन लड़की के साथ मारपीट कर रही महिला जबलपुर में BJP की उप जिलाध्यक्ष अंजू भार्गव हैं. ऐसे असभ्य और असामाजिक तत्वों का समाज से बहिष्कार किया जाना चाहिए. भाजपा के ये संस्कार शर्मनाक हैं.
इस वीडियो में दृष्टिहीन लड़की के साथ मारपीट कर रही महिला जबलपुर में BJP की उप जिलाध्यक्ष अंजू भार्गव हैं!
ऐसे असभ्य और असामाजिक तत्वों का समाज से बहिष्कार किया जाना चाहिए!
भाजपा के ये संस्कार शर्मनाक हैं! pic.twitter.com/FFFsZVmeQy
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) December 22, 2025
वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह औरत जो एक दृष्टिहीन लड़की के साथ मारपीट कर रही है वो जबलपुर में BJP की उप जिलाध्यक्ष अंजू भार्गव हैं .यह जाहिलियत और क्रूरता करना BJP में आगे बढ़ने का सबसे आसान तरीका है. यह लोग समाज पर धब्बे हैं.

