Homeधर्मओडिशा में बंगाल के मुस्लिम मजदूर की मॉब लिंचिंग.. बांग्लादेशी होने की...

ओडिशा में बंगाल के मुस्लिम मजदूर की मॉब लिंचिंग.. बांग्लादेशी होने की शक में पीट-पीटकर हत्या

मृतक की पहचान जुएल शेख के रूप में हुई है. वो मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाना क्षेत्र के चकबहादुरपुर गांव का रहने वाला था और ओडिशा में काम करता था. उसके सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उसे अवैध बांग्लादेशी प्रवासी होने के शक में पीटा गया.

Muslim Worker lynched In Odisha: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले एक मुस्लिम मजदूर को बुधवार, 24 दिसबंर की रात बीजेपी शासित प्रदेश ओडिशा के संबलपुर जिले में पीट-पीटकर मार डाला गया. भीड़ ने मुस्लिम मजदूर को बांग्लादेशी होने की शक में बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

अवैध बांग्लादेशी होने की शक में हुआ हमला

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान जुएल शेख (Jewel Sheikh) के रूप में हुई है. वो मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाना क्षेत्र के चकबहादुरपुर गांव का रहने वाला था और ओडिशा में काम करता था. उसके सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उसे अवैध बांग्लादेशी प्रवासी होने के शक में पीटा गया. हालांकि, ओडिशा पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है और कहा है कि पीड़ित और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे. पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार देर शाम शांतीनगर इलाके में हुई, जब ज्वेल शेख काम से लौट रहा था.

पहले आधार कार्ड मांगा, फिर किया हमला

इंडियन एक्सप्रेस ने ओडिशा में काम करने वाले मुर्शिदाबाद के पलटू शेख के हवाले से बताया कि वे लोग एक चाय की दुकान पर थे. कुछ लोगों ने जुएल से बीड़ी मांगी. फिर वे आधार कार्ड मांगने लगे.

पलटू शेख ने आगे बताया कि वे जानना चाहते थे कि हम कहां के रहने वाले हैं. हमने अपने आधार कार्ड दिखाए. फिर अचानक, बांस की लाठियों से लैस उस ग्रुप ने हम पर हमला कर दिया. जुएल के सिर पर चोट लगी. साथ कुछ और लोग भी घायल हो गए.

पलटू शेख ने कहा कि भीड़ के हमले के बाद हम उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने आगे बताया कि मैंने ओडिशा में 12 साल काम किया है. यह पहली बार है जब हमारे साथ ऐसी घटना हुई है. हमले में घायल हुए दो अन्य मजदूर, अकीर शेख और पलाश शेख, संबलपुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

TMC सांसद ने बीजेपी पर लगाया आरोप

इस घटना पर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद समीरुल इस्लाम ने कहा कि एक बार फिर बीजेपी शासित राज्य में बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया गया है. ओडिशा के संबलपुर में मुर्शिदाबाद के एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए.

टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि आरोप है कि बीजेपी समर्थित लोगों ने उन पर हमला किया और उन्हें बांग्लादेशी घुसपैठिया बताकर निशाना बनाया. बीजेपी आखिर कितनी निर्दोष बंगाली भाषी लोगों की जान चाहती है?

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,400SubscribersSubscribe