Kailash Vijayvargiya On Taj Mahal: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ताजमहल को लेकर अजीबो- गरीब बयान दिया है, जिसके बाद वो विवादों में घिर गए हैं. बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने दावा किया कि ताजमहल मूल रूप से मंदिर था, जिसे बाद में मकबरा बनाया गया. विजयवर्गीय के इस बयान से सियासी हंगामा मचा हुआ है. वहीं कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कड़ा पलटवार किया है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही विजयवर्गीय के बयान का काफी विरोध किया जा रहा है.
‘ताजमहल मूल रूप से मंदिर था‘
बता दें कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सागर जिले के बीना कस्बे में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान ये बयान दिया. बीजेपी नेता ने कहा कि ताजमहल मूल रूप से मंदिर था और मुगल शासक शाहजहां ने उसे मकबरे में तब्दील कराया.
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मुमताज को पहले बुरहानपुर में दफनाया गया था, लेकिन बाद में जहां मंदिर का निर्माण हो रहा था, उसी स्थान पर शव को दफन कर ताजमहल का निर्माण कराया गया.
ताजमहल मूल रूप से मंदिर था और मुगल शासक शाहजहां ने उसे मकबरे में तब्दील कराया। मुमताज को पहले बुरहानपुर में दफनाया गया था, लेकिन बाद में जहां मंदिर का निर्माण हो रहा था, उसी स्थान पर शव को दफन कर ताजमहल का निर्माण कराया गया – कैलाश विजयवर्गीय pic.twitter.com/DY8qBVON3l
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 25, 2025
बिहारियों को लेकर भी की टिप्पणी
बीजेपी नेता ने इसके साथ ही बिहारियों को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने बिहारियों को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि यूं तो बिहारी विनम्र नहीं होते, लेकिन हमारे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नवीन नितिन विनम्र हैं.
कांग्रेस ने किया पलटवार
मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मंत्री सीमाएं लांघ रहे हैं और जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन नेताओं को पार्टी में उचित भूमिका नहीं मिल रही है, वे सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं.
विवादित बयान देकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं
बता दें कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय विवादित बयान देकर चर्चाओं में बने रहते हैं. बीते दिनों इंदौर ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर महिला खिलाड़ियों को ही नसीहत दे डाली थी. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि महिला खिलाड़ियों को लोकल व्यक्ति को बताकर बाहर जाना चाहिए था.

