Homeदेशउत्तराखंड में कश्मीरी शॉल विक्रेता बिलाल पर हमला.. जबरन नारा लगवाने और...

उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल विक्रेता बिलाल पर हमला.. जबरन नारा लगवाने और पीटने वाले हिंदू संगठन के लोग गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कश्मीरी शॉल विक्रेता बिलाल अहमद को हिंदूवादी संगठन के लोग जबरन नारा लगाने के लिए मजबूर करते हैं.

Kashipur, Uttarakhand News: देश के कई राज्यों में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं को लगातार परेशान करने की कई घटनाएं सामने आ रही है. इसी सिलसिले में बीते दिनों बीजेपी शासित प्रदेश उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में कश्मीरी शॉल बेचने वाले बिलाल अहमद (Bilal Ahmad) को हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के लोगों ने जबरन धार्मिक नारा लगाने के लिए मजबूर किया. साथ ही मारपीट भी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कश्मीरी शॉल विक्रेता को बेरहमी से पीटा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कश्मीरी शॉल विक्रेता बिलाल अहमद को हिंदूवादी संगठन के लोग जबरन नारा लगाने के लिए मजबूर करते हैं. जब वो नारा लगाना के लिए मना करता है तो वो लोग भद्दी- भद्दी गालियां देने लगते है. इसके बाद हिंदू संगठन को लोग उसे बेरहमी से पीटने लगते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

इन धाराओं में केस दर्ज

इस घटना के सामने आने के बाद कोतवाली काशीपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352, 304, 62, 292, और 126(2) के तहत FIR दर्ज किया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी की पहचान बजरंग दल के नेता अंकुर सिंह के रूप में हुई है, साथ ही इस घटना में शामिल अन्य बजरंग दल कार्यकर्ताओं की भी पहचान की गई है.

पुलिस प्रशासन ने क्या कहा?

उधमसिंह नगर के SSP मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,400SubscribersSubscribe