Iltija Mufti on Bengal Muslim Worker lynching: ओडिशा में बीते दिनों 24 दिसबंर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले एक मुस्लिम मजदूर जुएल शेख को पीट-पीटकर मार डाला गया. भीड़ ने मुस्लिम मजदूर को बांग्लादेशी होने की शक में बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. देश में लगातार हो रहे मुसलमानों की लिंचिंग चिंताजनक है. उसके सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उसे अवैध बांग्लादेशी प्रवासी होने के शक में पीटा गया. ओडिशा में मुस्लिम मजदूर की हुई लिंचिंग पर जम्मू- कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुस्तान को लिंचिस्तान बताया. इल्तिजा मुफ्ती के इस बयान की काफी अलोचना हो रही है.
इल्तिजा मुफ्ती ने क्या कहा?
इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए मॉब लिंचिंग में मारे गए जुएल शेख उर्फ जुएल राणा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि न इंडिया, न भारत, न हिंदुस्तान. तुम्हारा नाम है लिंचिस्तान.
Not India or Bharat nor Hindustan
Thy name is Lynchistaan. pic.twitter.com/2f8GZz1dS5
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) December 26, 2025
जम्मू- कश्मीर पीडीपी की नेता इल्तिजा मुफ्ती का ये बयान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के माइग्रेंट वर्कर की ओडिशा में हुई लिंचिंग के बाद आया है.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि मृतक जुएल शेख (Jewel Sheikh) मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाना क्षेत्र के चकबहादुरपुर गांव का रहने वाला था और ओडिशा में काम करता था. उसके सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उसे अवैध बांग्लादेशी प्रवासी होने के शक में पीटा गया.
पहले आधार कार्ड मांगा, फिर किया हमला
इंडियन एक्सप्रेस ने ओडिशा में काम करने वाले मुर्शिदाबाद के पलटू शेख के हवाले से बताया कि वे लोग एक चाय की दुकान पर थे. कुछ लोगों ने जुएल से बीड़ी मांगी. फिर वे आधार कार्ड मांगने लगे.
पलटू शेख ने आगे बताया कि वे जानना चाहते थे कि हम कहां के रहने वाले हैं. हमने अपने आधार कार्ड दिखाए. फिर अचानक, बांस की लाठियों से लैस उस ग्रुप ने हम पर हमला कर दिया. जुएल के सिर पर चोट लगी. साथ कुछ और लोग भी घायल हो गए.

