Homeदेशदेहल्वी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ का भव्य शताब्दी समारोह जयपुर में संपन्न हुआ

देहल्वी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ का भव्य शताब्दी समारोह जयपुर में संपन्न हुआ

राजस्थान के ऐतिहासिक स्थल महाराजा भंवर सिंह पैलेस, जयपुर में 17 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक चले इस तीन दिवसीय समारोह में प्रसिद्ध हकीमों, डॉक्टरों, प्रोफेसरों, डिस्ट्रीब्यूटर्स, एजेंसियों और अन्य सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति रही.

Dehlvi Group of Companies centenary celebrations: देहल्वी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ ने अपना भव्य शताब्दी समारोह राजस्थान के ऐतिहासिक स्थल महाराजा भंवर सिंह पैलेस, जयपुर में अत्यंत गरिमा और शान-ओ-शौकत के साथ आयोजित किया. यह तीन दिवसीय समारोह 17 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक चला, जिसमें देश भर से यूनानी और आयुर्वेदिक चिकित्सा से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया.

प्रसिद्ध डॉक्टर, प्रोफेसर, डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हुए

इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रसिद्ध हकीमों, डॉक्टरों, प्रोफेसरों, डिस्ट्रीब्यूटर्स, एजेंसियों और अन्य सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति रही. यूनानी चिकित्सा से प्रेम रखने वाले सभी प्रतिभागियों ने एक उच्च स्तरीय हेरिटेज होटल में दो दिनों के प्रवास के दौरान उत्कृष्ट वातावरण और समृद्ध सांस्कृतिक माहौल का भरपूर आनंद लिया.

पहले दिन मुशायरा आयोजित हुआ 

इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. साजिद निसार (जोधपुर) और जनाब सैयद आरिफ़ ज़ैदी (दिल्ली) ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. समारोह के पहले दिन एक शानदार मुशायरा आयोजित किया गया, जिसमें भारत के उभरते हुए प्रतिष्ठित शायरों ने अपना कलाम प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

देहल्वी ग्रुप के चेयरमैन हकीम मोहसिन ने क्या कहा?

दूसरे दिन देहल्वी ग्रुप के चेयरमैन हकीम मोहसिन देहल्वी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए देहल्वी कंपनी की सौ वर्षों की गौरवशाली यात्रा और विरासत पर प्रकाश डाला तथा संस्था के भविष्य के विज़न को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि देहल्वी ग्रुप यूनानी चिकित्सा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

इस अवसर पर सैयद आरिफ़ ज़ैदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज यूनानी चिकित्सा दुनिया के लगभग 88 देशों में विभिन्न रूपों में उपयोग की जा रही है, जो इसकी वैश्विक स्वीकृति और महत्व का प्रमाण है. देहल्वी ग्रुप (देहल्वी रेमेडीज़ प्राइवेट लिमिटेड, देहल्वी अम्बर हर्बल्स प्राइवेट लिमिटेड, देहल्वी नेचुरल्स) हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले घटकों से निर्मित मानक उत्पादों के लिए जाना जाता रहा है.

डॉ. साजिद निसार ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे नियमित रूप से अपने रोगियों का उपचार देहल्वी उत्पादों से करते हैं और कंपनी की निरंतर प्रगति, अनुसंधान कार्य तथा यूनानी चिकित्सा में नवाचार की उन्होंने भरपूर सराहना की.

देहल्वी अंबर हरबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ग़ुफ़रान इलाही ने कहा कि देहलवी के साथ सौ वर्षों की यात्रा का उत्सव मनाना हम सभी के लिए गर्व और इतिहास का एक महत्वपूर्ण क्षण है. वहीं देहल्वी के निदेशक मुनिस देहल्वी ने सभी सहयोगियों और भागीदारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि देहल्वी की यह सौ साल की यात्रा केवल आप सभी के विश्वास और सहयोग से ही संभव हो सकी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण औषधियों और उत्कृष्ट सेवाओं की आपूर्ति जारी रहेगी.

इस भव्य समारोह में कंपनी की तरफ से टेक्निकल एक्सपर्ट डॉक्टर मोहम्मद नावेद ने नये प्रोडक्ट्स पर सी. एम. ई. की और सेल्स मैनेजर मोहम्मद इरशाद ने नए लांच होने वाले प्रोडक्ट्स जैसे अर्जुन नुस्खा, माजून लुआब्दार और देहल्वी टैब आबरेशम के बारे में बताया.

समारोह की खुशियों को और बढ़ाते हुए एक भव्य लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया, जिसमें मूल्यवान पुरस्कार प्रदान किए गए.

गोल्ड कैटेगरी में इन्होंने जीता प्राइज

गोल्ड कैटेगरी में जनाब अरशद सिद्दीकी, हमदर्द एजेंसी, बेतिया, बिहार को अल्ट्रोज़ कार प्रदान की गई. सांत्वना पुरस्कार में विंडो एसी जनाब मोहम्मद क़ासिम, दिलशाद दवाखाना, मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को तथा लैपटॉप जनाब मुनिस शम्सी, नगीना यूनानी व आयुर्वेदिक एजेंसी, नगीना, उत्तर प्रदेश को दिया गया.

सिल्वर कैटेगरी में रॉयल एनफ़ील्ड बुलेट जनाब मोहम्मद साक़िब, अवध स्टोर को दी गई. सांत्वना पुरस्कार में विंडो एसी जनाब मिर्ज़ा फ़रहतुल्लाह बेग, अलहिलाल यूनानी, हैदराबाद को तथा लैपटॉप जनाब नज़ीर खान, ए टू ज़ेड यूनानी, मुंबई को प्राप्त हुआ.

ब्रॉन्ज़ कैटेगरी में जुपिटर एक्टिवा स्कूटी अमन आयुर्वेदा, दासूया, पंजाब को मिली. सांत्वना पुरस्कार में विंडो एसी जनाब मोमिन हाफ़िज़ुर्रहमान, डॉ. नुशीन अंसारी, मालेगांव को तथा लैपटॉप जनाब ताज गांधी, मुंबई को मिला.

लकी ड्रॉ ने समारोह में खुशी और उत्साह का माहौल बना दिया, जिसे सभी प्रतिभागियों ने खूब सराहा. देहल्वी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ का यह शताब्दी समारोह संस्था की परंपरा, विश्वास, गुणवत्ता और दूरदर्शी भविष्य का सशक्त प्रतिबिंब साबित हुआ, जो यूनानी चिकित्सा के इतिहास में एक यादगार मील का पत्थर है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,400SubscribersSubscribe