Mamata Banerjee On Bengal Muslim Worker lynching: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले एक मुस्लिम मजदूर को बुधवार, 24 दिसबंर की रात बीजेपी शासित प्रदेश ओडिशा के संबलपुर जिले में पीट-पीटकर मार डाला गया. इस घटना के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. बंगाल के मजदूर की बीजेपी शासित प्रदेश ओडिशा में हुई हत्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बंगाली भाषा बोलना कोई अपराध नहीं है.
‘हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं’
सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हम हर भाजपा- शासित राज्य में बंगाली भाषा बोलने वाले लोगों पर हो रहे क्रूर अत्याचार और उत्पीड़न की कड़ी निंदा करते हैं. हम उन पीड़ित, डरे हुए और सताए गए प्रवासी बंगाली भाषी परिवारों के साथ खड़े हैं, और हम उन परिवारों को हर तरह की मदद देंगे.
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि इंसानी जिंदगी की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती, लेकिन लेकिन जहां- जहां मौत हुई है, वहां हम आर्थिक मुआवजा देने के अपने वादे पर कायम हैं.
‘भाजपा शासित राज्यों में हो रहे हैं अत्याचार’
बंगाल की सीएम ने कहा कि हाल ही में भाजपा- शासित ओडिशा में जंगीपुर इलाके के कुछ प्रवासी मजदूरों पर तरह-तरह के अत्याचार हुए हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जंगीपुर के सुती इलाके के एक युवा प्रवासी मजदूर को 24 दिसंबर को संबलपुर में पीट-पीटकर मार दिया गया.
उन्होंने आगे कहा कि मुर्शिदाबाद के प्रवासी मजदूर ओडिशा से डर के कारण घर लौट रहे हैं. इस दुखद घटना में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मृतक के परिवार तक हमारी आर्थिक मदद भी पहुंचाई जाएगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा-शासित राज्यों में हुई इन सभी घटनाओं में हम अपराध करने वालों की कड़ी निंदा करते हैं और पीड़ितों को हर तरह की मदद देने का वादा करते हैं. उन्होंने कहा कि बंगाली भाषा बोलना कोई अपराध नहीं है.
सीएम ममता ने कहा कि मृतक युवक ज्वेल राणा के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने पहले ही सुती थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है और अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हमारे राज्य की पुलिस टीम जांच के लिए ओडिशा गई है.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि मृतक जुएल शेख (Jewel Sheikh) मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाना क्षेत्र के चकबहादुरपुर गांव का रहने वाला था और ओडिशा में काम करता था. उसके सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उसे अवैध बांग्लादेशी प्रवासी होने के शक में बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पहले आधार कार्ड मांगा, फिर किया हमला
इंडियन एक्सप्रेस ने ओडिशा में काम करने वाले मुर्शिदाबाद के पलटू शेख के हवाले से बताया कि वे लोग एक चाय की दुकान पर थे. कुछ लोगों ने जुएल से बीड़ी मांगी. फिर वे आधार कार्ड मांगने लगे.
पलटू शेख ने आगे बताया कि वे जानना चाहते थे कि हम कहां के रहने वाले हैं. हमने अपने आधार कार्ड दिखाए. फिर अचानक, बांस की लाठियों से लैस उस ग्रुप ने हम पर हमला कर दिया. जुएल के सिर पर चोट लगी. साथ कुछ और लोग भी घायल हो गए.

