Hindu Raksha Dal distributed swords: हिंदू संगठन हिंदू रक्षा दल ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंदुओं को बीच खुलेआम तलवारें और फरसे बांटे. हिन्दू रक्षा दल के नेताओं ने साहिबाबाद के शालीमार गार्डन कार्यालय में हिंदुओं के बीच लगभग ढाई सौ तलवारों का वितरण किया. इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर धार्मिक नारे लगाए. हिंदू संगठन के नेताओं ने कहा कि ये हथियारें जिहादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बांटा गया है. उनका कहना है कि हर जिहादी को उसके एक-एक अत्याचार का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हिंदुओं के बीच तलवारें बांटने का वीडियो सेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंदू संगठन के नेता खुलेआम लोगों के बीच तलवारें बांट रहे हैं. साथ ही कुछ इलाकों में घर-घर जाकर लोगों के बीच तलवारें बांटी गई. हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता अमित प्रजापति के मुताबिक हिंदुओं को रक्षा के लिए उन्होंने यह हथियार बांटे हैं.
आज हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष @Bhupendra_hrd द्वारा लगभग ढाई सौ तलवारों का वितरण साहिबाबाद के शालीमार गार्डन कार्यालय पर किया गया।
मामला आज सुबह का।@Uppolice @CMOfficeUP @gyanu999 #hindurakshadal #GhaziabadPolice pic.twitter.com/YwF7WtAb66
— पत्रकार धीरज शर्मा ✍️ (@dheerajnews1) December 29, 2025
‘जिहादियों से अपनी रक्षा खुद करें’
पिंकी चौधरी उर्फ पिंकी भैया ने इससे पहले सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत में जिस तरह से जिहादियों के द्वारा हमारे हिंदू भाईयों को काटा जा रहा है अब हिंदू रक्षा दल इस अत्याचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और हर जिहादी को उसके एक-एक अत्याचार का मुंह तोड़ जवाब देने का कार्य करेगा.
पिंकी चौधरी ने आगे कहा कि ये सब देखते हुए कहा आज से हिंदू रक्षा दल ने हर एक हिंदू भाई को शस्त्र वितरण करने का फैसला कर लिया है जो समय आने पर हर एक हिन्दू इन जिहादियों से अपनी स्वयं रक्षा कर सकें. क्योंकि अब हमें आज के समय को देखते हुए शासन और प्रशासन पर भरोसा नहीं रहा है. हमारे शास्त्रों में लिखा है.

