HomeविदेशBangladesh: पूर्व PM खालिदा जिया को दी गई अंतिम विदाई.. पति के...

Bangladesh: पूर्व PM खालिदा जिया को दी गई अंतिम विदाई.. पति के कब्र के पास किया गया सुपुर्द-ए-खाक

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया की जनाज़े की नमाज़ दोपहर 2 बजे अदा की गई. ढाका में पूर्व पीएम खालिदा जिया को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे.

Khaleda Zia Last Rites: बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया को आज यानी कि बुधवार, 31 दिसंबर को सुपुर्द-ए-खाक (अंतिम संस्कार) किया गया. खालिदा की मौत 80 साल की उम्र में बीते कल हुई थी. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को राजकीय सम्मान के साथ उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के बगल में दफनाया गया. खालिदा जिया का लंबी बीमारी के बाद 30 दिसंबर को निधन हो गया था.

खालिदा जिया की जनाजे की नमाज दोपहर 2 बजे अदा की गई. ढाका में पूर्व पीएम खालिदा जिया को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे.

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी हुए शामिल

बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार सहित कई विदेशी गणमान्य मेहमानों ने खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भाग लिया.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका से रवाना हो गए हैं. अंतिम संस्कार में शामिल होने से पहले जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शोक संदेश जिया के बेटे तारिक रहमान को सौंपा था.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने खालिदा जिया के निधन के बाद राष्ट्र के नाम संबोधन में तीन दिन के राजकीय शोक और एक दिन की छुट्टी की घोषणा की थी.

लंबी बीमारी के बाद हुआ था निधन

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का मंगलवार, 30 दिसंबर की सुबह को निधन हो गया. वो लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थी, और पिछले कुछ समय से वेंटिलेटर पर थीं.

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया पिछले कई सालों से सीने में इन्फेक्शन, किडनी, लिवर, डायबिटीज सहित अन्य कई बीमारियों से जूझ रहीं थी. खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने उनके निधन की पुष्टि की.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,400SubscribersSubscribe