Balasore, Odisa Mob lynching News: बीजेपी शासित प्रदेश ओडिशा में एक और मुस्लिम शख्स की मॉबलिंचिंग की घटना सामने आई है. ओडिशा के बालासोर जिले में एक वैन हेल्पर शेख मोहम्मद (Sheikh Mohammed) को पीट- पीटकर बेरहमी से मार डाला गया. मकर संक्रांति के दिन हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला बालासोर जिले का है. बुधवार, 14 जनवरी को कथित तौर पर दक्षिणपंथी समहू ने पिकअप वैन के हेल्पर शेख मकरंद मोहम्मद को पीट- पीटकर मार डाला. शेख मोहम्मद को पीटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
‘जय श्री राम’ बोलने के लिए किया मजबूर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों की भीड़ शेख मोहम्मद को पाइप से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो उन्हें ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए भी मजबूर करते हैं.
ओडिशा के बालासोर जिले में कथित तौर पर मुस्लिम व्यक्ति शेख मकरंद मोहम्मद को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. बताया जा रहा है कि भीड़ ने उन्हें ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर किया. इस दौरान भीड़ ने उन्हें प्लास्टिक के पाइप से बेरहमी से पीटा.#Odisa #Balasore #MuslimMan… pic.twitter.com/oWbS37vYJc
— SADAA Times (@SADAA_Times) January 16, 2026
मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के अस्तिया गांव के निवासी शेख मकंदर मोहम्मद के रूप में हुई है.
भीड़ ने शेख मोहम्मद को घेर कर पीटा
इस घटना के बाद मतक शेख मकरंद मोहम्मद के भाई शेख जितेंद्र मोहम्मद ने शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शेख मोहम्मद एक पिकअप वैन (OR-01-AM-9050) पर हेल्पर के तौर पर ड्यूटी पर थे. इस दौरान कई युवकों ने जिम के पास उन्हें घेर लिया.
पवन, पिंटू, नेपाली, चिनू तेलंगा ने शेख मोहम्मद को पीटा
हमलावरों की पहचान सहाड़ा गांव के बापू, अजीमाबाद गांव के पवन, पुराने बालासोर के पिंटू, पत्रापाड़ा के नेपाली और सारगांव के चिनू तेलंगा के रूप में हुई है. इन्होंने शेख मोहम्मद पर धारदार हथियारों, पाइपों और चाकुओं से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ पीड़ित को PCR वैन से जिला मुख्यालय अस्पताल ले गई, हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है.

