West Bengal Assembly Election 2026: पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निलंबित विधायक और जनता उन्नयन पार्टी (Janata Unnayan Party) के संस्थापक हुमायूं कबीर ने विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ गठबंधन करने की इच्छा जताई है.
हुमायूं कबीर ने आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने को लेकर साफ तौर पर कहा कि उनका कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का कोई इरादा नहीं है.
हुमायूं कबीर ने ओवैसी के साथ गठबंधन क रूचि जताई
TMC से सस्पेंड विधायक हुमायूं कबीर ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और CPI(M) की लीडरशिप वाले लेफ्ट फ्रंट के साथ गठबंधन के साथ सहयोग में रुचि जताई है.
हुमायूं कबीर ने कहा कि कांग्रेस की भूमिका अभी भी है, लेकिन पहले के मुकाबले अब वह काफी कमजोर हो चुकी है. खासकर अल्पसंख्यक बहुल जिलों मुर्शिदाबाद और मालदा में कांग्रेस की स्थिति सही नहीं है.
हुमायूं कबीर ने और क्या कहा?
जनता उन्नयन पार्टी के संस्थापक कबीर ने कहा, मुर्शिदाबाद और मालदा दोनों जिलों में हम किसी भी हालत में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देंगे. यहां AIMIM के साथ समझौते की संभावना पर विचार किया जा सकता है. वहीं अन्य जिलों में CPI(M) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे के साथ गठबंधन पर विचार करने के लिए मैं तैयार हूं.
बाबरी मस्जिद को लेकर चर्चा में हैं हुमायूं कबीर
विधायक हुमायूं कबीर ने पिछले दिनों मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया था और उसके बाद उन्होंने भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों की मौजूदगी में 6 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में मस्जिद की नींव रखी.
हुमायूं कबीर के बबारी मस्जिद बनाने के ऐलान के बाद देशभर में हंगामा मचा गया था. इसके बाद TMC ने हुमायूं कबीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी से निष्कासित होने के बाद विधायक हुमायूं कबीर ने कहा था कि वे 22 दिसंबर को एक नई पार्टी की घोषणा करेंगे और बंगाल चुनाव में 135 सीटों पर BJP और TMC के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे.

