महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा आज पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे. जहां पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई. घर में पूछताछ करने के बाद करीब साढ़े सात बजे अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गए. सुबह 8:30 बजे से उनसे ईडी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है.
ईडी ने अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में नवाब मलिक को तलब किया था. इसी मामले में अब नवाब मलिक से पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता मलिक यहां ईडी कार्यालय में पहुंचे और ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज करा रहे हैं.
एनडीटीवी खबर के अनुसार, अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था. जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है.
एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.
इसपर राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘हमें यकीन था कि उन्हें इस तरह से परेशान किया जाएगा क्योंकि वे खुलकर बात करते हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘सत्ता का दुरुपयोग जारी है और केंद्र सरकार का खुलकर विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.’
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ED के लोग उनके घर जाकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है. पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है. आप जांच कर सकते हैं, 2024 के बाद आप की भी जांच होगी. आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं. इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमती क्यों ना चुकानी पड़े.’
उन्होंने कहा, ‘मैं एक-एक अफसर को एक्सपोज करूंगा. नवाब मलिक महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री हैं. वो सच बोलते हैं. यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चैलेंज है. 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी. अग्रवाल को अभी भी कौन बचा रहा है. आने वाले दिनों में सभी खुलासा करने जा रहा हूं.’