प्रधानमंत्री मोदी अब चुनाव में नौकरी और बेरोज़गारी की बात क्यों नहीं करते?: राहुल गांधी

सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाराणसी में प्रचार के दौरान भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 से प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने रोजगार, दो करोड़ नौकरियां देने, किसानों की आय दोगुनी करने, काला धन मिटाने और 15 लाख रुपये देने की बात की थी, लेकिन अब इन चुनावों में वो रोजगार, नौकरी और किसानों की आय की बात क्यों नहीं करते हैं?

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि ‘देश के सामने आज बेरोज़गारी, महंगाई और सामाजिक अशांति अहम मुद्दे हैं. इसके चलते युवा वर्ग में बेचैनी और ग़ुस्सा बढ़ रहा है जो अपने आप में एक बड़ी समस्या है. समाधान तो दूर, PM इनके बारे में बात तक नहीं करते. उन्होंने सवाल किया कि ‘किसके अच्छे दिन?’

उन्होंने कहा कि हमारे हज़ारों युवा यूक्रेन में फंसे हैं और वो वीडियो बनाकर मदद मांगते हैं तब नरेंद्र मोदी के लोग कहते हैं कि ये लोग यूक्रेन गए क्योंकि ये हिंदुस्तान के कॉलेज में फेल हो गए. क्या ये हिंदुस्तान के युवा नहीं हैं, क्या आपकी जिम्मेदारी नहीं कि आप उन्हें वापस लाएं.

वाराणसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘पूरे देश में हिंदू धर्म की बात होती है, ये हिंदू धर्म क्या है? हिंदू धर्म सच्चाई है, ये हिंदू धर्म के नाम पर नहीं बल्कि झूठ के नाम पर आपसे वोट लेते हैं. हमारे धर्म में कहीं नहीं लिखा है कि देश की जनता के सामने जाकर झूठ बोलो.’

वहीं, मऊ में अखिलेश यादव ने कहा कि ‘जब से सपा और छड़ी साथ आई है तब से विरोधियों के छक्के छूट गए हैं. हम लोग गंगा मैया का पानी उठाकर सच बोलने की कसम लेते हैं लेकिन बीजेपी के लोग गंगा मैया के पानी में स्नान करने और छूने के बाद भी झूठ बोलते हैं.’

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान हो चुके हैं. सातवें चरण के लिए मतदान, जो अंतिम चरण होगा, 7 मार्च को होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe