एमसीडी चुनाव टाले जाने पर बोले केजरीवाल- चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का आज शाम ऐलान होना था, जो नहीं किया गया. पहले से ही नगर निगम के चुनाव टालने के कयास लगाए जा रहे थे. इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला है.

उन्होंने ट्वीट करके तीखे अंदाज में कहा- भाजपा भाग गई, MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली. दिल्ली वाले खूब गुस्से में हैं. कह रहे हैं कि इनकी हिम्मत नहीं कि चुनाव कराएं. अब इनकी जमानत जब्त कराएंगे.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे सर्वे में 272 में से 250 सीटें आ रही थीं. अब तो 260 आ जाएंगी. इसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग को नसीहत के अंदाज में कहा कि चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था.

बता दें कि एक प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि ‘केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं, जिनकी कानूनी जांच अभी बाकी है, हम अभी MCD चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे. हमें कुछ और दिन लगेंगे. हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है.’

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनाव आयोग की एक हरकत की वजह से आज का दिन लोकतंत्र की हत्या का दिन बन गया. आज़ाद भारत के इतिहास में आज पहली बार हुआ है कि देश का चुनाव आयोग केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से डर गया और उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके MCD के चुनाव कराने से मना कर दिया.’

उन्होंने कहा कि ‘चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार के दबाव में आने से दिल्ली नगर निगम में चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से मना कर दिया. भाजपा को सर्वे में पता चला कि MCD में 272 सीटों में से AAP को 250 सीटें मिलने वाली हैं. इस वजह से केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग से तारीखें टलवा दी.’

दूसरी तरफ बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्वीट कर कहा कि ‘बीजेपी कभी चुनाव से नहीं डरती. हम हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. चुनाव आज हो,कल हो,जब भी हो हम जीतेंगे. अब यह चुनाव आयोग को तय करना है कि कब कराने है.
लेकिन यह भी सच है आज तीनो निगमो की बदहाली का कारण अरविंद केजरीवाल का MCD के प्रति सौतेला व्यवहार और फंड ना देना है.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe