उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के 7 चरण के बाद अब नतीजों की बारी है. राज्य में जहां बीजेपी एक बार फिर अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है, वहीं सपा गठबंधन को उम्मीद है कि इस बार उन्हें जनता सत्ता की कुर्सी तक पहुंचा सकती है. कुछ ही घंटों में यूपी की लगभग पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी और ये पता चलेगा कि आखिर इस सबसे बड़े प्रदेश की सत्ता पर कौन काबिज होगा.
रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है.
उत्तर प्रदेश-: कुल सीटें – 403
बीजेपी : 274
एसपी : 124
बीएसपी : 1
कांग्रेस : 2
अन्य : 2
बीजेपी यूपी में 274 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 124 सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. बीएसपी 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, 2 सीटों पर कांग्रेस और 2 पर अन्य आगे हैं.
- उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान में भाजपा आगे चल रही है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे (Uttarakhand Election Results 2022) शाम तक आएंगे. प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई.
उत्तराखंड : कुल सीटें- 70
बीजेपी : 47
कांग्रेस : 19
अन्य : 4
- पंजाब में किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा, यह आज चुनाव के नतीजों के आने के बाद साफ हो जाएगा. पंजाब में कुल 117 सीटों पर 20 फरवरी को वोटिंग हुई थी. इस बार राज्य में कुल 1304 उम्मीदवार हैं जिनकी किस्मत का फैसला आज होना है. फिलहाल पंजाब में मुख्य टक्कर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कही जा रही है. वहीं, एग्जिट पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है.
पंजाब : कुल सीटें- 117
बीजेपी : 2
आप : 92
कांग्रेस : 18
अन्य : 5
गोवा : कुल सीटें- 40
बीजेपी : 20
कांग्रेस : 12
टीएमसी : 2
आप : 2
अन्य : 4
मणिपुर : कुल सीटें- 60
बीजेपी : 32
कांग्रेस : 5
अन्य : 23