भाजपा को जीत हजम करना सीखना चाहिए: संजय राउत

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के बीच शिवसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ‘जीत हजम करना’ सीखना चाहिए. साथ ही शिवसेना ने चुनावी राज्यों में भाजपा के प्रदर्शन का श्रेय उसके अच्छे चुनावी प्रबंधन को दिया.

गोवा, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में शिवसेना के खराब प्रदर्शन पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी को ‘नोटा’ (उपरोक्त में से कोई नहीं) विकल्प से भी कम वोट मिले क्योंकि उसके पास उपयोग के लिए भाजपा जितना पैसा नहीं था.

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना उन चुनावी राज्य में खाता तक नहीं खोल पायी, जहां उसने अपने उम्मीदवार उतारे थे.

राउत ने पंजाब में खराब प्रदर्शन के लिए अपनी पूर्व सहयोगी भाजपा पर निशाना भी साधा.

उन्होंने कहा, ‘हार पचाना आसान है लेकिन भाजपा को सफलता को पचाना सीखना चाहिए. केवल कुछ लोग ही सफलता पचा सकते हैं.’

राउत ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रबंधन सही नहीं था. उन्होंने कहा, ‘भाजपा की जीत इसके अच्छे चुनाव प्रबंधन का नतीजा है.’

(इनपुट पीटीआई-भाषा)

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe