एलपीजी सिलेंडर गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस सांसदों ने संसद में गांधी प्रतिमा के पास आज विरोध प्रदर्शन किया.
इस मौके पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘चुनाव के बाद पेट्रोल-डीज़ल और सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी होनी ही थी, चुनाव को लेकर इसे रोका गया था. चुनाव ख़त्म हुए और कीमतें बढाई गईं.
#WATCH दिल्ली: एलपीजी सिलेंडर गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस सांसदों ने संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/xLhSH2KVuM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2022
वहीं संसद के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान हंगामा हो रहा है. कांग्रेस सांसद महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. महंगाई को लेकर कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा में हंगामा भी किया. हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
कल यानी मंगलवार को भी राज्यसभा में महंगाई को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया था. हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा था. बता दें कि बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है.
चुनाव के बाद पेट्रोल-डीज़ल और सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी होनी ही थी चुनाव को लेकर इसे रोका गया था। चुनाव ख़त्म हुए और क़ीमते बढाई गई: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे https://t.co/iDTrKYwHfE pic.twitter.com/M7KJPgHavp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2022
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत महंगाई, ईंधन और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों के मुद्दे पर चर्चा के लिए निलंबन का नोटिस दिया है.
गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. आज यानी बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई थी. रसोई गैस की कीमत में भी 50 रुपये का इजाफा हुआ था.
दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें आज 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 97.01 रुपये और 88.27 रुपये प्रति लीटर हुईं. मुंबई में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 111.67 रुपये और 95.85 रुपये प्रति लीटर हुईं.
दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें आज 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 97.01 रुपये और 88.27 रुपये प्रति लीटर हुईं।
मुंबई में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 111.67 रुपये और 95.85 रुपये प्रति लीटर हुईं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2022
बढ़ती महंगाई को लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि, ‘गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘लॉकडाउन’ हट गया है. अब सरकार लगातार क़ीमतों का ‘विकास’ करेगी. महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वह कहेंगे कि थाली बजाओ.’