मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 13वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया जिसमें शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया.
राजस्थान रॉयल्स ने ओपनर जोस बटलर के नाबाद अर्धशतक के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 170 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे बैंगलोर ने आसानी से पूरा कर लिया और राजस्थान को 4 विकेट से हरा दिया.
राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनाए थे जिसका पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.1 ओवर में 173 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दिनेश कार्तिक ने 44 रन बनाये. वहीं, शाहबाज अहमद ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और 45 रन बनाकर आउट हुए.
आरआर ने 20 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 169 रन बनाए. राजस्थान की ओर से बटलर और हेटमायर ने 51 गेंदों में 83 रनों की नाबाद सबसे सफल साझेदारी की. बैंगलोर की ओर से डेविड विली, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (4) विली के शिकार बने. वहीं, जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने तेज गति से टीम के लिए रन बटोरे. दोनों के बीच होती 49 गेंदों में 70 रनों की लंबी साझेदारी को हर्षल पटेल ने तोड़ा, जब पडिक्कल (37) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया, जिससे आरआर ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए.
असमतल उछाल वाली पिच पर आरसीबी के गेंदबाजों ने आरआर के बल्लेबाजों पर दबाव बना कर रखा. चौथे नंबर पर आए कप्तान संजू सैमसन को बल्लेबाज के लिए घातक साबित हो रहे वानिंदु हसरंगा ने आते ही उन्हें (8) पवेलियन का रास्ता दिखाया. पांचवें स्थान पर आए शिमरोन हेटमायर ने बटलर के साथ मिलकर रन की गति को बरकरार रखते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की, जिससे राजस्थान का स्कोर 14 ओवरों के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंच गया. इसके बाद, 19वें ओवर में बटलर ने लगातार दो छक्के मारकर 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
20वां ओवर फेंकने आए आकाश दीप की गेंदों पर दोनों बल्लेबाजों ने 23 रन बटोर लिए, जिससे राजस्थान ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. बटलर छह छक्कों की मदद से 47 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए. वहीं, हेटमायर ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 31 गेंदों में 42 नाबाद रन बनाए. दोनों के बीच 51 गेंदों में 83 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.