आईपीएल 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया.

क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी से दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा कप्तान लोकेश राहुल ने भी अच्छी पारी खेली जिसके बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स दिल्ली कैपिटल्स को हराने में कामयाब हुई.

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कुलदीप यादव ने 2 विकेट जबकि शार्दुल ठाकुर और ललित यादव ने 1-1 विकेट ली.

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का आज 15वां मुकाबला खेला गया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम आमने-सामने थीं. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 149 रन बनाए थे जिसका पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 19.4 ओवर में 155 रन बनाकर मैच जीत लिया.

बता दें कि पृथ्वी शॉ (61) और कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 39) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 150 रनों का लक्ष्य दिया था. दिल्ली ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 149 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान पंत और सरफराज ने 57 गेंदों में नाबाद 75 रनों साझेदारी की थी. दिल्ली की ओर से रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए. वहीं, कृष्णप्पा गौतम ने एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धमाकेदार रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 52 रन जोड़े. इसके साथ ही, पृथ्वी ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर पृथ्वी नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 34 गेंदों में 61 रन बनाकर डिकॉक के हाथों कैच आउट हो गए. दिल्ली को 7.3 ओवर में 67 रनों पर पहला झटका लगा.

इसके बाद, वार्नर (4) भी जल्दी बिश्नोई के शिकार बन गए. तीसरे नंबर पर आए रोवमैन पॉवेल (3) को भी बिश्नोई ने चलता किया, जिससे दिल्ली का स्कोर 10.3 ओवरों के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 74 हो गया. चौथे और पांचवें स्थान पर आए ऋषभ पंत और सरफराज खान ने लड़खड़ाती पारी को संभाला और टीम के लिए तेजी से रन बनाए.

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 15 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. इस बीच, पंत ने 16वां ओवर डालने आए एंड्रयू टाय की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर 18 रन बटोर लिए. पंत के बाद सरफराज ने भी अपने हाथ खोले और ताबड़तोड़ शॉट लगाए, जिससे 17 ओवर के बाद दिल्ली ने तीन विकेट खोकर 130 रन बनाए. आखिरी तीन ओवरों में लखनऊ ने जबरदस्त गेंदबाजी की और महज 19 रन दिए, जिससे दिल्ली 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी. कप्तान पंत (39) और सरफराज (36) ने 57 गेंदों में नाबाद 75 रनों की साझेदारी की.

spot_img
1,706FansLike
258FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe