‘केजीएफ 2’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बनी

मुंबई: ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. रॉकिंग स्टार एक्टर यश स्टारर फिल्म केजीएफ-2 अपनी कमाई से नए-नए कीर्तिमान रच रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और तब से फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब फिल्म ने अपनी कमाई से एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

बता दें, तेलुगू सुपरस्टार प्रभास की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली-2’ और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ के बाद केजीएफ-2 तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डॉट इन के मुताबिक, प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपये की कमाए थे. अब ‘केजीएफ-2’ 343.13 करोड़ रुपये की कमाई कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘केजीएफ: चैप्टर-2’ ने सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’, आमिर खान की ‘पीके’ और रणबीर कपूर की ‘संजू’ की कमाई को पार कर लिया है.

‘टाइगर जिंदा है’ की लाइफटाइम कमाई 339.16 करोड़ रुपये थी, जबकि ‘पीके’ ने 340.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वही ‘संजू’ ने 342.53 करोड़ का कलेक्शन किया था.

‘केजीएफ: चैप्टर 2’ 14 अप्रैल को हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है. इसमें संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज और राव रमेश समेत कई बेहतरीन कलाकार लीड रोल में हैं.

(आईएएनएस)

spot_img
1,706FansLike
258FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe