जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

अमेठी/उत्तर प्रदेश: आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 30 अप्रैल 2022 को जनपद के क्षेत्र- अमेठी के थाना- मुंशीगंज, अमेठी व संग्रामपुर के अंतर्गत ग्राम- सराय खेमा, धरौली, थौरा में आकस्मिक दबिश दी गयी.

दबिश के दौरान कुल 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 800 कि0ग्रा0 लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया. इस कार्रवाई में 04 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया.

उक्त कार्रवाई में आदित्य कुमार आबकारी निरीक्षक, अमेठी व आबकारी स्टॉफ श्वेतांक कुमार मिश्रा, अभय प्रताप सिंह, संजय सरोज, प्रेम शंकर शर्मा, विनीत कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही व आबकारी सिपाही सम्मिलित रहे.

साथ ही दबिश के उपरांत में जनपद प्रतापगढ़ के सीमा से सटी आबकारी दुकानों की निर्धारित समय से खुलने के पूर्व बंदी भी सुनिश्चित की गई.

spot_img
1,706FansLike
266FollowersFollow
118FollowersFollow
15,000SubscribersSubscribe