मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख वेब सीरीज मॉडर्न लव: मुंबई की रात रानी के चलते काफी चर्चाओं में हैं. उन्हें अपने शानदार अभिनय के कारण दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है.
रात रानी में फातिमा लाली नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो खुले दिल की और तेजतर्रार लड़की हैं. वह अपने पार्टनर से मिले धोखे के कारण टूट जाती हैं, लेकिन समय के साथ वह बदलने लगती है और खुद से प्यार करने लगती हैं.
फातिमा सना शेख कहती हैं, मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि दर्शक मेरे किरदार से जुड़ रहे हैं. खास बात यह है कि लोग मेरे साथ अपनी कहानियां साझा कर रहे हैं. यह एक ऐसी फिल्म जो लोगों को जोड़ती है और लोगों को प्रेरित करती है. मैं लोगों से मिले प्यार से बेहद खुश हूं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, मॉडर्न लव: मुंबई के अलावा, फातिमा सना शेख विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म रिलीजिंग के लिए बिल्कुल तैयार है. वहीं रतना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी की फिल्म धक धक के लिए फातिमा तैयारी कर रही हैं.
—आईएएनएस