UPSC CSE 2021: यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मुस्लिम उम्मीदवारों की सूची

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग ने कहा कि करीब 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, जिनमें से 25 मुस्लिम हैं. मुस्लिम उम्मीदवारों में टॉप रैंक 109 है जिसे अरीबा नोमान ने हासिल किया है.

आल इंडिया रैंक मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम

1. 109 अरीबा नोमान
2. 125 मुहम्मद सबूर खान
3. 162 सैयद मुस्तफा हाशमी
4. 274 अफनान अब्दुल समद
5. 276 अरशद मोहम्मद
6. 279 मोहम्मद साकिब आलम
7. 287 असरार अहमद किचलू
8. 305 शेख अली
9. 309 मोहम्मद अब्दुल रऊफ शेख
10. 344 नाज़िश उमर अंसारी
11. 364 फैसल खान
12. 368 शुमायला चौधरी
13. 386 माविस टाक
14. 414 मोहम्मद कमरुद्दीन खान
15. 419 मोहम्मद शब्बीर
16. 441 फैसल रज़ा
17. 457 मासूम राजा खान
18. 464 आसिफ ए.
19. 474 मुस्कान डागर
20. 482 तहसीन बानो
21. 496 शैख़ मोहम्मद ज़ैब ज़ाकिर
22. 516 मोहम्मद सिद्दीक शरीफ
23. 545 मोहम्मद शौकत अज़ीम
24. 575 मककमयम होस्नी मुबारक
25. 600 अनवर हुसैन

वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) की श्रुति शर्मा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा- 2021 में प्रथम स्थान हासिल किया है. यहां से नौ छात्राओं सहित कुल तेईस छात्र-छात्राएं सिविल सेवा 2021 में आरसीए से सिलेक्ट हुए हैं. इनमें से कई उम्मीदवारों को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं में जगह मिलेगी.

बता दें कि इस बार यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. इस साल सभी शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने कब्जा किया है. श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं और जामिया मिल्लिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं.

आयोग ने कहा कि श्रुति शर्मा पहले पायदान पर रही हैं जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी से अब तक 270 छात्रों ने यूपीएससी को पास किया है और 403 उम्मीदवारों को विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोगों, आरबीआई, सीएपीएफ आदि के लिए चुना गया है और प्रीमियम सेवाओं में शामिल हुए हैं.

आरसीए ने अपने प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम को जामिया की वेबसाइट- https://www.jmi.ac.in पर भी अधिसूचित किया है. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 जून 2022 है.

हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है.

spot_img
1,706FansLike
265FollowersFollow
118FollowersFollow
15,000SubscribersSubscribe