मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, खत्म किया 23 साल का करियर

नई दिल्ली: भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ी और वनडे कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मिताली ने भारत के लिए 23 साल क्रिकेट खेला और उनके नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड है.

मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने फैंस को चौंका दिया है. उन्होंने एक बयान जारी कर फैंस को अपने इस फैसले की जानकारी दी.

मिताली ने लिखा, इतने सालों से आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. मैं अपनी दूसरी पारी के लिए आपके आशीर्वाद और सपोर्ट चाहूंगी. मिताली ने आगे लिखा, हर सफर की तरह, मेरे क्रिकेट करियर का भी एक मोड़ पर आकर अंत होना था. आज वो दिन है, जब मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मे से संन्यास ले रही हूं.

उन्होंने लिखा, मैं मन में हमेशा भारतीय टीम को जिताने का इरादा लेकर मैदान में उतरी और उसके पूरी कोशिश भी की. भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला, उसे मैं हमेशा याद रखूंगी. मुझे लगता है कि अब मेरे लिए बल्ला टांगने का सही समय आ गया है. कई युवा खिलाड़ी हैं, जो टीम की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं. भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है.

वहीं बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर मिताली राज को कप्तान, लीजेंड, प्रेरणा बताया और कहा कि हम आपको आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe