चिलचिलाती धूप में राहगीरों को ग्रामीणों ने पिलाया शरबत

अमेठी (भेटुआ): जिला अमेठी स्थित विकास खंड भेटुआ के ग्राम बंदोईया में तपती गर्मी से राहत के लिए ग्राम वासियों ने आने-जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाया.

अमेठी सुलतानपुर राजमार्ग से काफी संख्या में राहगीर चलते रहते हैं. कुछ ग्रामीणों द्वारा एकत्रित होकर शरबत की व्यवस्था की गई. काफी संख्या में आने जाने वाले व्यक्तियों ने शरबत ग्रहण कर ग्रामीणों को धन्यवाद कहा.

शरबत की व्यवस्था ग्राम वासियों की तरफ से किया गया.

इस पुनीत कार्य से जहां आने जाने वाले राहगीरों ने शर्बत पीकर इस तपिस भरी गर्मी से राहत की सांस ली तो वहीं इस नन्ने मुन्ने बच्चों के द्वारा आयोजित इस पुनीत कार्य को लोगों ने खूब सराहा.

इस मौके पर पंकज मिश्र, संदीप मिश्र, प्रफुल, अभय, गोलू, राम, नन्ही सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद रहे.

spot_img
1,706FansLike
258FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe