नई दिल्ली: जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने उदयपुर हत्याकांड की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
उन्होंने अपने एक वीडियो बयान में कहा कि उदयपुर का हादसा इस्लामी तालीमात के खिलाफ है और इसकी जितनी भी निंदा कि जाये कम है.
उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमा ए हिंद हमेशा से ही इस तरह के हादसे की निंदा करते आई है और इस तरह की हरकत से सिर्फ देश का माहौल खराब होगा. ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि देश के अंदर भाईचारा, मोहब्बत और सांप्रदायिक सौहार्द्र को बढ़ावा देना चाहिए ताकि देश में सब मिल जुल कर रह सकें और किसी को भी क़ानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें….