Homeदेशईद-उल-अजहा को लेकर सीएम योगी का निर्देश, सार्वजनिक स्थल पर नहीं होनी...

ईद-उल-अजहा को लेकर सीएम योगी का निर्देश, सार्वजनिक स्थल पर नहीं होनी चाहिए कुर्बानी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ईद-उल-अजहा यानि बकरीद मनाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया है. अब यूपी में मुसलमानों को बकरीद के मौके पर कुछ नियम का पालन करना होगा. योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि विवादित जगहों पर कुर्बानी ना की जाए. उन्होंने कहा कि निर्धारित जगहों पर ही कुर्बानी की जाए.

बता दें कि 10 जुलाई को बकरीद है, जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और बकरों की बिकरी हो रही है. लाखों रुपए तक बकरे खरीदे जा रहे हैं.

मिल्लत टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार, योगी ने आदेश जारी किया है, ताकि मुसलमान बकरीद सरकार के नियम कानून के हिसाब से मनाएं. दरअसल सीएम योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि बकरीद और श्रावण मास कांवड़ यात्रा समेत आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सतर्क और सावधान रहना होगा.

इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शरारतपूर्ण भाषण देने वालों के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने वाली नीति अपनाई जाए. इसके अलावा, अराजकता फैलाने वालों के साथ भी कठोरता से निपटा जाए. योगी ने कहा कि कुर्बानी के लिए एक जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा है कि तय स्थान के अलावा कहीं और खासकर विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए और प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो.

बुधवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जोनल पुलिस महानिरीक्षकों, मण्डलायुक्तों, पुलिस कमिश्नरों के साथ बकरीद, नाग पंचमी, रक्षा बंधन, श्रावण मास, कांवड़ यात्रा आदि के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा की.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe