एक अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया 170 बनाई. लिहाजा इंग्लिश टीम को 171 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में ये टीम सिर्फ 121 रन बनाने में कामयाब हो पाई. भारतीय टीम ने इस मैच को 49 रनों से जीतने के साथ ही सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है.
ENG vs IND: Skipper Rohit Sharma lauds Jadeja's knock following 49-run win over hosts
Read @ANI Story | https://t.co/6ZBRRqa9MH#INDvsENG #cricket #TeamIndia pic.twitter.com/gDcq1apzpa
— ANI Digital (@ani_digital) July 9, 2022
मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की नई सलामी जोड़ी पारी का आगाज करने आई थी. इस जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई सिर्फ पांच ओवर के भीतर भारत ने 49 रन बना डाले थे. लेकिन इसके बाद लगातार विकेटों के पतन के चलते टीम इंडिया ने 89 रनों के संयुक्त स्कोर पर पांच विकेट गंवा दी. इस दौरान विराट कोहली (1), सूर्यकुमार यादव (15) और हार्दिक पांड्या (12) बिना कुछ कमाल किए आउट हुए.
.@BhuviOfficial put on an impressive show with the ball & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England by 49 runs to take an unassailable lead in the series. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/e1QU9hlHCk #ENGvIND pic.twitter.com/LxyxgaKZnr
— BCCI (@BCCI) July 9, 2022
इस मौके पर बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने विकेट गिरने का सिलसिला रोका. हालांकि, इस बीच दिनेश ने धीमी पारी खेली, वे 17 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 12 रन बनाने में कामयाब हुए. लेकिन दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा ने डटकर आक्रमक रवैया अपनाते हुए पारी को आगे लेकर जाने का काम जारी रखा.
लगातार हो रहे विकेटों के पतन के बीच जडेजा ने अपना विकेट बचाया और गेंदबाजों पर प्रहार भी किया. उन्होंने पांच चौकों की मदद से 29 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके बूते टीम इंडिया अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाने में कामयाब हुई.
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का मुजायरा करते हुए पावरप्ले के भीतर ही इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी. पहली ही गेंद पर उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय को चलता किया. इसके बाद अपने दूसरे ही ओवर में भुवी ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (4) को भी पवेलियन की राह दिखाई.
रही कसर जसप्रीत बुमराह और युजवेन्द्र चहल ने पूरी कर दी. बुमराह ने पहले लियाम लिविंगस्टोन (15) और सैम करन (2) को आउट किया.
इसके बाद चहल ने सेट हो चुके डेविड मलान (19) और हैरी ब्रुक (8) को चलता. इस लिहाज से मेजबान टीम इंग्लैंड सिर्फ 60 रन के स्कोर पर 6 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा चुकी थी. यहां से मैच का पलड़ा पूरी तरह से टीम इंडिया की ओर झुक रहा था.
हालांकि, मोइन अली (35) और डेविड विली (38) की जोड़ी ने अंत तक लड़ाई करने का साहस दिखाया. लेकिन वो उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. इंग्लैंड सिर्फ 121 रन बना पाई और भारत ने 49 रनों से दूसरे मुकाबले को जीतते हुए सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.