Homeदेशयूपी: घड़ी चोरी के शक में दिलशाद की बेरहमी से पीट-पीट कर...

यूपी: घड़ी चोरी के शक में दिलशाद की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां 14 साल के मासूम पर शिक्षकों द्वारा घड़ी चोरी का आरोप लगाते हुए उसे कथित तौर पर बेरहमी से पीटा गया. उसका कसूर बस इतना था कि वह स्कूल में एडमिशन लेने गया और मुसलमान था.

मिल्लत टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार, दिलशाद को टीचरों ने डंडों से इतनी बूरी तरह मारा कि वह अधमरा हो गया, उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले के सभी आरोपी फरार हैं.

वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. पुलिस ने मृत्यु का कारण फेफड़े की बीमारी बताई है और मारपीट से साफ़ इंकार किया है.

बता दें 23 जुलाई को दिलशाद कक्षा 9 में एडमिशन लेने स्कूल पहुंचा था. वो काउंटर पर फार्म जमा कर रहा था तभी वहां बैठे एक शिक्षक की घड़ी चोरी हो गई. शिक्षक शिव कुमार के बहुत तलाशने के बाद जब घड़ी नहीं मिली तो शिक्षक ने दिलशाद को कमरे में बुलाकर उससे पूछताछ की, जब उसने घड़ी न होने की बात कही तो शिक्षक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसे बहुत मारा. मारपीट में दिलशाद बुरी तरह जख्मी हो गया.

इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं दिलशाद के पिता का एक वीडियो भी सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है, रोते बिलखते हुए दिलशाद के पिता इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. और स्कूल के शिक्षकों पर कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं जिसमें प्रभाकर, शिवकुमार और विवेक का नाम ले रहे हैं.

पिता ने शिक्षक और उसके भाइयों के खिलाफ मंगलवार सुबह पुलिस से शिकायत की है. घटना छिबरामऊ कोतवाली की है. उसके मुंह से हल्का खून भी आ रहा था. हम लोग तुरंत दिलशाद को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे. जहां से उसको कानपुर रेफर कर दिया गया. हम लोग दिलशाद को कानपुर लेकर आए. जहां उसका इलाज चल रहा था. बेटे की हालत गंभीर बनी हुई थी. सोमवार देर रात बेटे ने दम तोड़ दिया.

दिलशाद के पिता का कहना है कि मेरा बेटा रोते हुए बता रहा था कि शिव कुमार और उसके दोनों भाईयों ने उसे बेरहमी से मारा है, लेकिन हम उसे बचा नहीं पाए. पुलिस से न्याय की उमीद है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe