भेटुआ (अमेठी): आजादी के अमृत महोत्सव पर सेना के पूर्व सैनिक एवं सेना पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रही.
क्षेत्र के पूरे कोदई मजरे टिकरी गांव में सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह में आये हुए लोगों ने अपने उद्गार व्यक्त किये. कार्यक्रम के आयोजक पूरे कोदई गांव के राज्य पुरस्कार समलंकृत शिक्षक पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. हरि नारायण उपाध्याय ने कहा कि आज हम सबको देश हित व देश प्रेम को जागृत करने वाले वाक्य “घर घर मे तिरंगा हो, घर घर मे ज्ञान की गंगा हो” को हृदय में समाहित करना चाहिए.
इन्होंने कहा कि देश की सीमा पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों की बदौलत ही हम सब आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. अपने घर परिवार से दूर तमाम कष्टों को सहन करते हुए देश की रक्षा में लगे सैनिकों का जितना सम्मान किया जाय कम होगा.
कार्यक्रम में पूर्व सेना अधिकारियों व सैनिकों में राम हेत तिवारी, सुरेश चंद्र पांडेय, नरेंद्र बहादुर सिंह, कमलेश सिंह, जंग बहादुर सिंह, देश राज सिंह, यमुना प्रसाद मिश्र, सूर्य दीन यादव, आनन्द भवन सिंह को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को पूर्व प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश आर्य, पंडित राधेश्याम तिवारी सहित तमाम विशिष्ट जनों ने सम्बोधित किया.
इस मौके पर संजीव उपाध्याय, रमा कांत तिवारी, राम उजागिर तिवारी, साधू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

