Vision 2026 प्रोजेक्ट एहसास का कम्युनिटी किचन गरीबों के लिए राहत

नई दिल्ली में स्थित ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के अधीन चलने वाला प्रोजेक्ट एहसास के ज़रिए लोगों की मदद की जाती है. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को रमजान किट पहुंचाने का काम किया गया. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से गरीब, बेसहारा, छात्र और ज़रूरतमंदों को खाना खिलाने का काम किया जाता है.

विज़न 2026 ने लॉकडाउन के बाद लोगों की बढ़ चढ़ कर सहायता की है और बड़े पैमाने पर सहायता करने के उद्देश्य से अक्टूबर 2021 में प्रोजेक्ट एहसास शुरू किया गया. इस प्रोजेक्ट से उन लोगों कि मदद की गई जिनकी नौकरी ख़त्म हो गई. जिनकी दिहाड़ी मज़दूरी ख़त्म हो गई और जो परिवार ग़रीबी के शिकार हैं जिनके पास पेट भरने के लिए एक वक़्त का सहारा नहीं.

प्रोजेक्ट एहसास में ही कम्युनिटी किचन खोली गई और दिल्ली के साथ-साथ कोलकाता में भी में इसकी शुरुवात की गई. ‘प्रोजेक्ट एहसास’ में सिर्फ पका हुआ खाना दिया जाता है और अब तक 1 लाख 30 हजार से ज़्यदा फ़ूड किट जरूरतमंदों को दिया गया है. ‘कम्युनिटी किचन दिल्ली, कोलकाता के अलावा मुंबई के जोगेश्वरी में भी खोला गया है.’

ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन का ‘विज़न 2026’ सभी लोगों के साथ मिल कर काम करना चाहता है और सभी लोगों को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि देश के अलग अलग राज्यों में भी लोगों की सहायता की जा सके.

विज़न 2026 प्रोजेक्ट एहसास के कोऑर्डिनेटर मोहम्मद इस्लाम ने लोगों से अपील की है कि ‘आफत में राहत के न सिर्फ हामी बनिए बल्कि बानी भी बनिए’.

spot_img
1,706FansLike
257FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe