Homeदेशइंडिगो फ्लाइट में टोपी लगाए मुस्लिम यात्री को मारा थप्पड़.. अन्य यात्रियों...

इंडिगो फ्लाइट में टोपी लगाए मुस्लिम यात्री को मारा थप्पड़.. अन्य यात्रियों ने किया विरोध, कार्रवाई की मांग

इस घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने कहा कि मुस्लिम व्यक्ति को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उसकी दाढ़ी थी और उसने टोपी पहन रखी थी.

IndiGo flight Viral Video: इंडिगो फ्लाइट में टोपी लगाए एक मुस्लिम युवक को एक यात्री ने थप्पड़ लगा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्लिम युवक किसी परेशानी में नजर आ रहा है. एयर होस्टेस उन्हें पकड़कर सीट में बैठाने के लिए अंदर की तरफ ला रही हैं. इसी बीच एक युवक मुस्लिम युवक को जोरदार थप्पड़ लगा देता है. इस पर एयरहोस्टेस उससे कहती है कि मत करो ऐसा.

अन्य यात्रियों ने किया विरोध

वहीं एक अन्य यात्री ने थप्पड़ मारने का विरोध करते हुए कहा कि आपने क्यों मारा उसे, आपको हाथ नहीं उठाना चाहिए था. आपने हाथ क्यों उठाया. आपको किसी को भी मारने का कोई अधिकार नहीं है.

सोशल मीडिया में लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों का कहना है कि थप्पड़ मारने वाले युवक को भविष्य मे किसी भी फ्लाइट मे सफर नही करने दिया जाए. वहीं अन्य लोगों का कहना है कि दाढ़ी टोपी देखकर इनके अंदर नफरत आ जाती है. कई लोगों का कहना है कि टोपी पहने होने की वजह से उनपर हाथ उठाया गया.

‘यह घटना बेहद शर्मनाक और चिंताजनक’

एक अन्य यूजर ने कहा कि मुस्लिम व्यक्ति को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उसकी दाढ़ी थी और टोपी पहन रखी थी. क्या अब भारत में धार्मिक पहचान भी अपराध बन गई है? यह घटना बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है.

एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर कहा कि क्या भारत सरकार मुसलमानों पर हो रही लिंचिंग पर कोई कानून बनाएगी या ऐसे ही देश का मुसलमान हैवानियत का शिकार होता रहेगा.

सख्त कार्रवाई की मांग

लोगों ने इंडिगो ने इस मामले पर जांच की अपील की है. साथ ही थप्पड़ मारने वाले युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe