कोलकाता: कोलकाता के ईडन गार्डन में चल रहा भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 4 विकेट से जीत लिया है। भारत ने 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी 216 रन बना लिए।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 215 रन ही बना सकी। टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और पूरी टीम 39.4 ओवर में 215 के स्कोर पर ढेर हो गई। नुवानिडू फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाए।
नई दुनिया की खबर के अनुसार, भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में 2-0 से आगे हो चुकी है और ये सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
A victory by 4️⃣ wickets for #TeamIndia in the second #INDvSL ODI here in Kolkata and the series is sealed 2️⃣-0️⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/jm3ulz5Yr1 @mastercardindia pic.twitter.com/f8HvDZRJIY
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही थी। 5 ओवर में टीम ने 33 रन बना लिए थे। लेकिन इसी ओवर में रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा। अगले ओवर में शुभमन गिल भी आउट हो गए। पहले मैच में शतक लगानेवाले कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।
अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने पारी संभाली और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हार्दिक पांडया 53 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जमाया और 64 रनों पर नाबाद रहे।
टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। युजवेंद्र चहल के स्थान पर कुलदीप यादव को मौका मिला। गुवाहाटी वनडे में जीत के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे थी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, उमरान मलिक।
Sri Lanka have won the toss and elect to bat first in the 2nd ODI at Kolkata.
A look at our Playing XI for the game.
Live – https://t.co/jm3ulz5Yr1 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/DKNDtd6rYT
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
श्रीलंका: पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (wk), चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललाज, चमिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
Two changes for Sri Lanka 💪
Nuwanidu Fernando and Lahiru Kumara IN for Dilshan Madushanka and Pathum Nissanka (shoulder injury)#INDvSL pic.twitter.com/Wbstc0a8UY— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 12, 2023
सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 15 जनवरी को तिरुवनन्तपुरम में खेला जायेगा।