आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान गिरफ्तार, छापेमारी में दो पिस्टल और 24 लाख रुपये कैश बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी ने ‘आप’ विधायक को दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में आज छापेमारी के दौरान उनके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और सबूतों की बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार किया है.

एसीबी ने ‘आप’ के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके कारोबारी सहयोगियों के आवास सहित पांच स्थानों पर छापेमारी कर 24 लाख रुपये और दो पिस्टल सहित बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा कई सम्पत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं और उनकी जांच की जा रही है. देर रात विधायक अमानतुल्लाह खान को एसीबी अधिकारियों ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक़, बताया जा रहा है कि एसीबी ऑफिस में लॉकअप ना होने की वजह से अमानतुल्लाह खान को रात को नजदीक के सिविल लाइन थाने के लॉकअप में रखा जाएगा. सुबह संबंधित कोर्ट में 12 बजे के बाद उनकी पेशी होगी. साथ ही एसीबी अमानतुल्लाह खान की रिमांड की अपील करेगी.

बता दें कि शुक्रवार को एसीबी की टीम ने विधायक और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी. इससे पहले एसीबी ने वक्फ बोर्ड से संबंधित दो साल पुराने मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला खान को एक नोटिस जारी किया था.

बता दें कि वक्फ बोर्ड के चैयरमेन रहते हुए वक्फ की संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर देने, वक्फ बोर्ड में 33 लोगों को गलत तरीके से भर्ती करने और वाहन खरीद में घोटाले का आप विधायक पर आरोप है. 2020 में एसीबी ने मामला दर्ज किया था. 2018 से 2020 के बीच गड़बड़ी के आरोप हैं. इसी साल अगस्त में एसीबी ने एलजी को पत्र लिखा था कि अमानतुल्लाह को वक्फ बोर्ड चैयरमेन पद से हटाया जाए क्योंकि उनका स्वभाव बहुत आक्रामक है और वो आपराधिक किस्म के शख्स हैं. इस वजह से उनके खिलाफ कोई गवाह आने को तैयार नहीं है. एसीबी ने उनके खिलाफ दर्ज 23 आपराधिक मामलों का हवाला भी दिया था. एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए बुलाया था. खबर लिखे जाने तक उनसे पूछताछ जारी थी.

इस बीच, गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा है कि अमानतुल्‍ला खान की गिरफ्तारी आधारहीन और सरासर फर्जी मामले में हुई है. छापे के दौरान उनके आवास या कार्यालय से कुछ भी नहीं मिला. यह विधायक को झूठे मामले में फंसाने और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की एक नई साजिश है.

spot_img
1,705FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe