Sanjay Singh House Arrest: जम्मू कश्मीर के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाने पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को आज यानी कि गुरूवार, 11 सितंबर को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. इसकी जानकारी संजय सिंह ने खुद दी. बता दें कि विधायक मेहराज की गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह बीते कल यनी कि 10 सितंबर को जम्मू पहुंचे हैं. जम्मू पहुंचने के बाद संजय सिंह AAP के कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर धरने पर बैठे.
‘तानाशाही चरम पर’
आज हाउस अरेस्ट किए जाने पर आप सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि तानाशाही चरम पर है मैं इस वक्त श्रीनगर में हूं. लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है.
तानाशाही चरम पर है मैं इस वक़्त श्रीनगर में हूँ।
लोकतंत्र में हक़ के लिए आवाज़ उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।
आज @MehrajMalikAAP की अवैध गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है।
मुझे… pic.twitter.com/0rVDXht6UB— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 11, 2025
संजय सिंह ने कहा कि आज विधायक मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है. मुझे, इमरान हुसैन और साथियों को गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.
संजय सिंह ने कहा- ये तानाशाही
संजय सिंह ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि बहुत दुःख की बात है कि जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला जी पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की ख़बर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आए, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?
बहुत दुःख की बात है जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला जी पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की ख़बर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आये उन्हें मिलने नहीं दिया गया।
ये तानाशाही नहीं तो और क्या है? pic.twitter.com/MOcNb1heE6— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 11, 2025
जम्मू पहुंचने के बाद संजय सिंह ने कहा था कि AAP के विधायक मेहराज मलिक पर PSA जैसी गंभीर धारा इसलिए लगाई क्योंकि उन्होंने अपने क्षेत्र में अस्पताल, स्कूल और सड़क बनाने के लिए आवाज उठाई. मैं जम्मू कश्मीर की इस ऐतिहासिक धरती से BJP के प्रशासन को और प्रधानमंत्री जी को साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि आप आम आदमी पार्टी को कुचलने की जितनी कोशिश करेंगे आम आदमी पार्टी उतनी ही मजबूत होगी.
मेहराज मलिक पर क्या आरोप हैं?
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक को सोमवार को जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया है. उन पर शांति भंग करने और कानून व्यवस्था को खराब करने के आरोप लगाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मेहराज मलिक के खिलाफ डोडा जिले के विभिन्न थानों में कुल 18 एफआईआर दर्ज हैं.
बताया जा रहा है कि उन्होंने एक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर काफी हंगामा किया था और इस दौरान उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अपशब्द कहे थे. इसी कारण प्रशासन ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें PSA के तहत नजरबंद कर दिया.

