Ind Vs Pak Match controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप में होने वाले मैच को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. देशभर के लोग और विपक्षी नेता इस मैच को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही राजनीतिक गलियारों में जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी बीच शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तान के साथ मेच खेलने को लेकर BCCI इतनी उत्साहित क्यों है? क्या ये सब सिर्फ पैसों के लिए हो रहा है? आदित्य ठाकरे के इस बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नितेश राणे ने कहा कि आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर भारत- पाकिस्तान मैच छिपकर देखेगा.
‘आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर भारत- पाकिस्तान मैच देखेगा’
महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नितेश राणे ने कहा कि आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर भारत- पाकिस्तान मैच छिपकर देखेगा. इसके साथ ही नितेश राणे आदित्य ठाकरे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनकी आवाज उनकी पहचान छिपाने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि अगर वह बुर्का पहनकर उस आवाज में बात करेगा, तो कौन जानेगा कि वह आदित्य ठाकरे है.
VIDEO | Maharashtra minister Nitesh Rane says, “Aaditya Thackeray will watch India-Pakistan match secretly, wearing a burqa…”
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz)#Maharashtra pic.twitter.com/dUNXdQYS0A
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2025
‘आदित्य ठाकरे ने भारत- पाक मैच का किया विरोध’
शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने 14 सितंबर को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस पाकिस्तान ने हमारे देश पर अनगिनत हमले किए. जहां से भारत में आतंकवाद फैलता है. जिसने पहलगाम में कई लोगों की जान ली, ऐसे देश के साथ खेलने को लेकर BCCI इतनी उत्साहित क्यों है? क्या ये सब सिर्फ पैसों के लिए हो रहा है?
VIDEO | Mumbai: On upcoming India-Pakistan Asia Cup match, Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray says, “The Pakistan which has carried out countless attacks in our country, the Pakistan from where terrorism spreads in India, the Pakistan that claimed many lives in Pahalgam,… pic.twitter.com/PaSVjxV3E7
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2025
आदित्य ठाकरे ने उठाया सवाल
आदित्य ठाकरे ने इसके साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं. किसी को नहीं पता आतंकवादी अंदर कैसे आए. हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ. प्रधानमंत्री ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते.
‘BCCI पाकिस्तान के साथ खेलने को बेताब’
आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि रक्षा मंत्री ने सीजफायर के बाद कहा कि ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ है. पाकिस्तान ने भारत में हुए एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का बहिष्कार किया, लेकिन BCCI पाकिस्तान के साथ खेलने को बेताब है.

