Homeविदेशअफगानिस्तान में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,400 पार... 3,000 से...

अफगानिस्तान में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,400 पार… 3,000 से ज्यादा घायल, 5,000 से अधिक घर तबाह

अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को कहा कि कुनर प्रांत के नुरगल, चौके, चापा दारा, पिच दारा, वातपुर और असदाबाद जिलों में अब तक 1,411 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3,124 लोग घायल हुए हैं.

Afghanistan Earthquake Death Toll: अफगानिस्तान में बीते रविवार को आए भूकंप ने भारी जानमाल का नुकसान किया है. अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आए भयानक भूकंप में अबतक 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं तीन हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए है. ये जानकारी अफगानिस्तान के सरकारी प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दी.

1,411 लोगों की मौत

जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को कहा कि कुनर प्रांत के नुरगल, चौके, चापा दारा, पिच दारा, वातपुर और असदाबाद जिलों में अब तक 1,411 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3,124 लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही इस भीषण भूकंप से 5,412 घर तबाह हो चुके हैं.

प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य जारी

वहीं अफगानिस्तान सरकार के डिप्टी प्रवक्ता हमदुल्लाह फितरत ने कहा कि सभी प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य जारी है. जहां हेलीकॉप्टर नहीं उतर सके, वहां दर्जनों कमांडो को हवाई रास्ते से उतारा गया ताकि मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा सके और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके.

हमदुल्लाह फितरत ने कहा कि खास कुनर जिले में एक राहत कैंप स्थापित किया गया है, जहां सेवा और राहत समितियां राहत सामग्री और आपातकालीन सहायता का व्यवस्था कर रही हैं.

उन्होंने आगे कहा कि आपदा स्थल के पास दो और केंद्र बनाए गए हैं, जहां घायलों को शिफ्ट करने, मृतकों का अंतिम संस्कार करने, और बचे हुए लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है.

हमदुल्लाह फितरत ने कहा कि इस भयानक हादसे पर शोक जताते हुए कई देशों ने मदद की घोषणा की है. कुछ देशों की मदद राहत कमेटियों को पहले ही पहुंचा दी गई है, जिसे पीड़ितों में वितरित किया जा रहा है.

रविवार की रात आया था भूकंप

बता दें कि अफगानिस्तान के पूर्वी इलाके में रविवार रात लगभग 11:47 बजे भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र कुनर प्रांत में था, जो नंगरहार प्रांत के जलगजाब शहर से 27 किलोमीटर उत्तर- पूर्व में स्थित है.

लगातार दो बार आया भूकंप

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) के मुताबिक, अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में पाकिस्तान सीमा के पास आधी रात से ठीक पहले 6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के करीब 20 मिनट बाद उसी इलाके में 4.5 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया. रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe