Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में रविवार की रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है. अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आए भयानक भूकंप में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 1,500 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस भूकंप से जान- माल का काफी नुकसान हुआ है. तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय ने आज यानी कि सोमवार, 1 सितंबर की सुबह यह जानकारी दी.
अफगानिस्तान के पूर्वी इलाके में रविवार रात लगभग 11:47 बजे भूकंप आया. भूकंप का केंद्र कुनर प्रांत में था, जो नंगरहार प्रांत के जलगजाब शहर से 27 किलोमीटर उत्तर- पूर्व में स्थित है.
लगातार दो बार आया भूकंप
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) के मुताबिक, अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में पाकिस्तान सीमा के पास आधी रात से ठीक पहले 6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के करीब 20 मिनट बाद उसी इलाके में 4.5 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया. रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इन जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान
कुनार डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अनुसार, नूर गुल, सोकी, वाटपुर, मानोगी और चपदारे जिलों में सबसे ज्यादा मौतें और घायलों की खबरें आई हैं. तालिबान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मानवीय सहायता की अपील की है.
रिपोर्टों के मुताबिक, बचाव दल भूकंप के बाद पूर्वी अफगानिस्तान के दूरदराज इलाकों में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वहां संचार सुविधाओं की कमी और संकरी पहाड़ी सड़कों के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं.
भारत ने क्या कहा?
अफगानिस्तान में आए भयानक भूकंप पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आया विनाशकारी भूकंप गहरी चिंता का विषय है. इस कठिन समय में भारत अफगानिस्तान की जनता के साथ एकजुटता और समर्थन व्यक्त करता है.
एस. जयशंकर ने आगे कहा कि भारत इस जरूरत की घड़ी में हर संभव सहायता प्रदान करेगा. भूकंप में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हमारी प्रार्थनाएं.

