अफगानिस्तान के इस महान क्रिकेटर ने की शाही शादी, धूम-धाम से निकाली बारात, तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने 3 अक्टूबर को काबुल में एक भव्य समारोह में शादी कर ली है. अफगान क्रिकेटर ने शादी की और इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस शादी में अफगानिस्तान के कई क्रिकेटर शामिल हुए.

होटल के बाहर जश्न के दौरान पटाखे फोड़े गए. कई क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए राशिद को उनकी शादी की बधाई दी.

राशिद को दुनिया भर में खासकर व्हाइट-बॉल क्रिकेट में टॉप स्पिनरों में से एक माना जाता है. इसके साथ ही उन्हें टी20 में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारियां खेलने के लिए जाना जाता है. उनके हालिया प्रदर्शन ने क्रिकेट की दुनिया में उनकी स्थिति को और मजबूत किया है. लेग स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका पर अफगानिस्तान की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 93 टी20I मैचों में 152 विकेट और 105 वनडे मैचों में 190 विकेट लिए हैं.

राशिद ने कप्तानी की भूमिका भी निभाई है और उन्होंने अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम को विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में अपने सबसे सफल अभियान तक पहुंचाया. टीम इस बड़े टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से हार गई. 26 वर्षीय राशिद लीग क्रिकेट में अपने कारनामों के लिए भी जाने जाते हैं, जिसमें उन्होंने दुनिया भर की विभिन्न फ्रेंचाइजी के लिए अहम भूमिका निभाई है. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं और अब लीग में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व करते हैं.

बता दें कि राशिद ने 4 साल पहले वादा किया था कि जब तक अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत जाती तब तक, वह शादी नहीं करेंगे. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को पसंद करने वाले राशिद की दुल्हनिया कौन है? इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया गया है.

यह भी बता दें कि 26 वर्षीय राशिद खान के भाई आमिर खलील, जकिउल्लाह और रजा खान ने भी एक ही दिन निकाह किया. सोशल मीडिया पर राशिद और उनके तीन भाइयों की शादी सेलिब्रेशन वाली फोटो वायरल हो रही हैं. चारों भाई एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. राशिद की शादी में उनके करीबी रिश्तेदारों और टीम के खिलाड़ियों ने शिरकत की.

राशिद खान की शादी में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान और टीम के सीनियर साथी मोहम्मद नबी के अलावा उदीयमान अजमतुल्लाह उमरजई सहित नजबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान आदि शामिल हुए.

राशिद खान से साल 2018 में इंस्टाग्राम लाइव चैट शो में फैंस ने उनसे कई सवाल किए थे. इस दौरान राशिद खान से पूछा गया कि बॉलीवुड में उनकी पसंदीदा ऐक्ट्रेस कौन है? तब राशिद खान ने अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा का नाम लिया था. उस समय राशिद खान सुर्खियों में आ गए थे. राशिद का अनुष्का के लिए ये जवाब काफी वायरल हुआ था. तब गूगल पर राशिद खान की पत्नी सर्च करने पर अनुष्का शर्मा का नाम आने लगा था.

राशिद खान ने साल 2020 में एक एक रेडियो इंटरव्यू में कहा था कि अफगानिस्तान के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद ही वह शादी करेंगे. हालांकि अब उन्होंने फैंस से किया अपना ये वादा तोड़ दिया है.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe