नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान पर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा हो गई. पुलिस इस मामले में जौहर फैंस एसोसिएशन और पीएफआई कनेक्शन की जांच पर काम कर रही है.
न्यूज़ नेशन रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच बरेली में अगले जुमे यानी 10 जून को बवाल की स्क्रिप्ट तैयार हो रही है. अब वहां के एक स्थानीय मुस्लिम संगठन ने 10 तारीख को नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में मार्च और धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है. हालांकि बरेली में भी जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया.
बरेली में कल भी हुआ विरोध प्रदर्शन
बरेली में शुक्रवार को हाथों में तख्तियां लेकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतवानी दी है. जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों से अगले जुमा यानी 10 जून को इस्लामियां ग्राउंड पहुंचने की अपील की गई है. बरेली में जुमे की नमाज के बाद जमात रजा-ए-मुस्तफा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया.
उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इनका कहना था कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर की शान में गुस्ताखी की है. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए और ऐसा नहीं करने पर लोगों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी.
अब 10 जून को मार्च की चेतावनी
ऐसे में 10 जून को इस्लामियां ग्राउंड पहुंचने की अपील ने प्रशासन के हाथ-पांव फुला दिए हैं. जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों से ऐलान कर लोगों को अगले जुमा पर इस्लामियां ग्राउंड पहुंचने के लिए कहा गया है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके साथ ही गिरफ्तारी न होने पर 10 जून को इस्लामिया मैदान में धरने का अल्टीमेटम दिया है.