नई दिल्ली: बीजेपी नेता नूपुर शर्मा को सस्पेंड और नवीन जिंदल को निष्कासित किए जाने के बाद से दिल्ली बीजेपी के अंदर कुछ भी सही नहीं चल रहा है. इस बीच दिल्ली बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट को लेकर पार्टी हाईकमान के द्वारा गाइडलाइंस जारी कर निर्देश दिए जाने की बात सामने आई.
ईटीवी भारत रिपोर्ट की अनुसार, नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले बयान दिए जाने के बाद से दिल्ली बीजेपी अपने सभी नेताओं प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें अपनी भाषा पर संयम रखने के साथ पार्टी के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने के साथ किसी भी धर्म के खिलाफ न बोलने का निर्देश दिया गया है.
दरअसल बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले बयान दिए जाने के बाद से बीजेपी की हर तरफ किरकिरी हो रही है.
बीजेपी की तरफ से जारी गाइडलाइन
- अब केवल आधिकारिक प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट ही टीवी चैनलों की डिबेट में पार्टी का पक्ष रखने जाएंगे. इन्हें पार्टी के मीडिया सेल द्वारा असाइन किया जाएगा.
- बीजेपी ने अपने मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं बोलेंगे.
- धर्म के पूजनीयों और प्रतीकों के बारे में नहीं बोलना है.
- सभी प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट द्वारा अपनी बात और पार्टी का पक्ष रखते समय संयमित भाषा का प्रयोग किया जाएगा.
- किसी के भी उकसावे पर पार्टी की विचारधारा का उल्लंघन नहीं करना है.
- प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट किसी भी चैनल के साथ डिबेट पर जुड़ने या वहां जाने से पहले विषय का पता करेंगे. उस विषय के बारे में पूरी तैयारी करेंगे साथ ही उस विषय पर पार्टी लाइन का भी पता करके जाएंगे और उसी के आधार पर अपनी बात रखेंगे.
- प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट अपने एजेंडे पर ही रहेंगे किसी के ट्रैप में भी नहीं आना है.