संजौली मस्जिद के बाद हिंदू संगठनों का एक और मस्जिद को गिराने को लेकर ज्ञापन

नूरपुर: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हिंदू संगठनों ने मस्जिदों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. राज्य के संजौली मस्जिद, पालमपुर मस्जिद के बाद नूरपुर सिविल अस्पताल के सामने बनी मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल काटा है. इन संगठनों का दावा है कि सिविल अस्पताल नूरपुर के सामने बनी मस्जिद में अवैध निर्माण चल रहा है.

ज़ी सलाम की रिपोर्ट के अनुसार, इस मस्जिद को अवैध बताते हुए हिंदू संगठनों ने तहसीलदार नूरपुर राधिका सैनी को ज्ञापन सौंपा है और मस्जिद निर्माण कार्यों को गिराने की भी मांग की है. इसके साथ ही कई हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो हिंदू समाज खुद कार्रवाई करने को मजबूर होगा. जिसके परिणाम गंभीर होंगे. यानी हिंदू संगठनों ने ऐलान किया है कि अगर प्रशासन मस्जिद के अवैध हिस्से को नहीं गिराएगी, तो वह गिरा देंगे.

दूसरी ओर, आरएसएस कार्यकर्ता अशोक कुमार ने बताया कि जब इस मामले में नूरपुर तहसीलदार राधिका सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों ने मस्जिद में कुछ अवैध निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया है. नूरपुर तहसीलदार ने कहा कि मामले में हर तरह की जांच की जाएगी और जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, उसे अमल में लाया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मौजूद संजौली मस्जिद को लेकर काफी विवाद हुआ. इस मस्जिद के खिलाफ हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि इसकी गूंज सदन तक पहुंच गई. वहीं, संजौली मस्जिद विवाद को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हिमाचल सरकार पर हमला बोला था. हालांकि, तमाम विवादों के बाद अब मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से अनुमति लेकर अवैध हिस्से को गिराने का काम शुरू कर दिया है.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe