असदुद्दीन ओवैसी ने बाबू सिंह कुशवाहा के साथ गठबंधन का किया ऐलान, कहा-सत्ता में आए तो ढाई-ढाई साल दो मुख्यमंत्री होंगे

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बाबू सिंह कुशवाहा और भारत मुक्ति मोर्चा (Bharat Mukti Morcha) के साथ गठबंधन की घोषणा की है. ओवैसी ने कहा कि अगर उनका गठबंधन सत्ता में आता है तो दो मुख्यमंत्री होंगे, एक OBC समुदाय से और दूसरा दलित समुदाय से. साथ ही हमारी सरकार में तीन उप मुख्यमंत्री होंगे, जिसमें एक मुसलमान होगा.

गठबंधन की घोषणा के दौरान ओवैसी ने कहा कि यूपी के विधानसभा चुनाव में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के चेहरे बाबू सिंह कुशवाहा होंगे. सरकार बनने पर ढाई-ढाई साल दो मुख्यमंत्री होंगे.

ईटीवी भारत की ख़बर के अनुसार, अखिलेश यादव और कांग्रेस से बात न बनते देख ओवैसी ने नया गठबंधन बनाया है. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम, बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकार पार्टी और वामन मेश्राम के भारत मुक्ति मोर्चा मिलकर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. कहा जा रहा है कि अभी कुछ और छोटे दलों को इस गठबंधन में शामिल किया जा सकता है.

गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में सात सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. ओवैसी अब तक 24 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं. इसमें तीन हिंदू जबकि 21 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 22 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.

10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा। पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है.

17वीं विधानसभा

17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। उस चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया था। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती की बीएसपी 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bharatiya Janata Party) के बीच माना जा रहा है। भाजपा योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe