Homeराजनीति'पुलवामा, पहलगाम का दर्द नहीं भूले..' AIMIM नेता वारिस पठान ने भारत-...

‘पुलवामा, पहलगाम का दर्द नहीं भूले..’ AIMIM नेता वारिस पठान ने भारत- पाक मैच रद्द करने की मांग की

AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि हम पहलगाम में मारे गए लोगों को क्या जवाब देंगे? भारत को यह मैच नहीं खेलना चाहिए. मैं तो यह मैच नहीं देखूंगा.

Waris Pathan On IND Vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इस मैच को लेकर देशभर में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में विरोध देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने के आरोपों के चलते कई नेताओं और संगठनों ने इस मैच को रद्द करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि जिस देश से हमने पुलवामा, 26/11 और पहलाम जैसे हमलों का दर्द झेला, उसके साथ मैच खेलना शहीदों और पीड़ितों का अपमान है. इसी बीच AIMIM नेता वारिस पठान ने भी भारतपाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग की है.

हमारी बहनों की मांग का सिंदूर मिटा दिया’

AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देता है. हमारा देश इसका परिणाम भुगत चुका है. हमने 26/11, पुलवामा, पहलगाम जैसे हमले देखे हैं. पहलगाम में धर्म के नाम पर आतंकियों ने बेकसूर पर्यटकों को मारा और हमारी बहनों की मांग का सिंदूर मिटा दिया.

वारिस पठान ने और क्या कहा ?

वारिस पठान ने कहा कि भारत ने पहलगाम हमले का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दिया. हमारी बहादुर सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया. वहीं इसके बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पूरी दुनिया में जाकर बताया कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता है और उसे FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ब्लैक लिस्ट में डालना चाहिए.

‘मैं यह मैच नहीं देखूंगा’

AIMIM प्रवक्ता ने आगे कहा कि इसके बाद ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत पाकिस्तान के साथ व्यापार रोका गया, पानी की सप्लाई पर रोक लगी, उनके सेलेब्रिटी और इन्फ्लुएंसरों पर बैन लगाया गया, तो फिर हमारी टीम उनके साथ क्रिकेट कैसे खेल सकती है? हम पहलगाम में मारे गए लोगों को क्या जवाब देंगे? भारत को यह मैच नहीं खेलना चाहिए. मैं तो यह मैच नहीं देखूंगा.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,400SubscribersSubscribe