HomeविदेशAIMIM विधायक माजिद हुसैन सऊदी पहुंचे.. मदीना में बस दुर्घटना में मारे...

AIMIM विधायक माजिद हुसैन सऊदी पहुंचे.. मदीना में बस दुर्घटना में मारे गए उमराह यात्रियों के परिजनों से मुलाकात की

तेलंगाना सरकार ने मृतकों के 35 परिजनों को तीन सरकारी अधिकारियों के साथ सऊदी अरब जाने की व्यवस्था की है. ये लोग मंगलवार देर रात हैदराबाद से रवाना हुए हैं. ये वहां जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे और मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

Madinah Bus Accident Update: तेलंगाना के AIMIM विधायक माजिद हुसैन ने सऊदी अरब के मदीना के पास भयावह बस हादसे में मारे गए हैदराबाद के उमराह यात्रियों के परिजनों से मुलाकात की. माजिद हुसैन ने सऊदी यात्रा के दौरान मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.

तेलंगाना सरकार के प्रतिनिधिमंडल के मेंबर और AIMIM विधायक माजिद हुसैन ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. प्रतिनिधिमंडल बस हादसे में मारे गए मृतकों से जुड़े कामों को देख रहा है.

माजिद हुसैन ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर की

AIMIM विधायक माजिद हुसैन ने मदीना के कुर्बान रोड और मस्जिद-ए-ग़मामा के पास पीड़ित परिवारों से मिलते हुए तस्वीरों शेयर की. हादसे के बाद मृतकों के परिजन यहां पहुंचे हैं.

बता दें कि तेलंगाना सरकार ने मृतकों के 35 परिजनों को तीन सरकारी अधिकारियों के साथ सऊदी अरब जाने की व्यवस्था की है. ये लोग मंगलवार देर रात हैदराबाद से रवाना हुए हैं. ये वहां जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे और मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

अधिकारियों ने पुष्टि की कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें सऊदी अरब में ही दफना जाएगा.

इससे पहले तेलंगाना के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अजहरूद्दीन के नेतृत्व में राज्य प्रतिनिधमंडल ने जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूत फहद अहमद खान सूरी के साथ सऊदी अरब के मदीना में बस दुर्घटना के संबंध में बैठक की थी.

तेलंगाना सरकार ने 5- 5 लाख मुआवजे का किया है ऐलान

बता दें कि तेलंगाना सरकार ने सऊदी अरब के मदीना (Madinah Bus Accident) के पास बस हादसे में जान गंवाने वाले हैदराबाद के उमरा यात्रियों के परिजनों को 5- 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता (एक्स-ग्रेशिया) देने की घोषणा की है.

कैसे हुआ था हादसा ?

बता दें कि उमराह यात्रियों से भरी बस मदीना के पास एक ऑयल टैंकर से टकरा गई थी, जिसमें 45 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर लोग हैदराबाद के रहने वाले थे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe