AIMPLB rally Ban Over against Waqf Act: दिल्ली के रामलीला मैदान में आगामी 16 नवंबर को वक़्फ़ संसोधन कानून के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा आयोजित किए जाने वाले रैली पर केंद्र सरकार के दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने रोक लगा दी. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के इस फैसले की कड़ी निंदा की है.
AIMPLB ने दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की कड़े लफ्जों में निंदा की
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने आगामी 16 नवंबर 2025 को रामलीला मैदान पर वक़्फ़ संसोधन कानून के खिलाफ होने वाले प्रोग्राम को ये कहते हुए रद्द कर दिया कि रामलीला मैदान दिल्ली सरकार के प्रोग्राम के लिए है. AIMPLB ने दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के इस फैसले की कड़े लफ्जों में निंदा की.
AIMPLB के प्रवक्ता सैयद कासिम रसूल इलियास ने क्या कहा?
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा कि जब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने इस प्रोग्राम के लिए तीन महीने पहले ही इजाजत दे दी थी. और प्रोग्राम के महज एक हफ्ते पहले रद्द कर देना कानूनी रूप से गलत और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए.
प्रवक्ता सैयद कासिम रसूल इलियास ने आगे कहा कि रद्द करने के बजाय ये होना चाहिए था कि या तो इस प्रोग्राम को आगे बढ़ा दिया जाता या फिर कोई दूसरी जगह दी जाती.
‘इस प्रोग्राम की अधिकतर तैयारियां हो चुकी थी’
उन्होंने आगे ये भी कहा कि इस प्रोग्राम की अधिकतर तैयारियां हो चुकी थी. साथ ही हजारों लोग दिल्ली के इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अपना टिकट भी बना चुके थे. साथ ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बडे़ अधिकारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के करीबी इलाकों में लगातार दौरा करते हुए माहौल बना चुके थे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के इस फैसले ने उन्हें निराश किया. इसके साथ ही फ्लाइट और ट्रेनों के टिकल कैंसिल करने पर उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ेगा.

