Homeदेशअखिलेश यादव ने BJP सरकार पर बोला हमला... कुंभ में हुए भगदड़...

अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर बोला हमला… कुंभ में हुए भगदड़ से लेकर देश में बढ़ रहे नफरत पर लगाए गंभीर आरोप

अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग यह दावा करते थे कि कुंभ में 37 लोगों को जान गई, अब तो 82 लोगों के आंकड़े भी आ गए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि मुआवजा ना देना पड़े इसलिए आंकड़े छुपाए गए.

Akhilesh Yadav On BJP Government: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार पर कड़ा हमला किया है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने बड़े पैमाने पर बेरोजगार बनाने का काम किया है, पढ़े लिखे नौजवानों को बेरोजगार बना दिया है. आईए जानते हैं कि अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर कुंभ में हुए भगदड़ से लेकर बेरोजगारी पर क्या- क्या आरोप लगाए.

‘मुआवजा ना देना पड़े इसलिए आंकड़े छुपाए गए’

अखिलेश यादव ने आज यानी कि सोमवार, 16 जून को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग यह दावा करते थे कि कुंभ में 37 लोगों को जान गई, अब तो 82 लोगों के आंकड़े भी आ गए हैं और अभी भी सच्चाई सामने नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि मुआवजा ना देना पड़े इसलिए आंकड़े छुपाए गए.

देश में होने वाले जनगणना को लेकर कही ये बात

अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में सेंसस भी होने जा रहा है, हम लोगों को उसके लिए भी सावधान रहना पड़ेगा क्योंकि पता नहीं कौन से आंकड़े सरकार दे दे.

‘बीजेपी नफरत बढ़ाने का काम करती है’ 

देश में लगातार बढ़ रहे नफरत पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार नफरत को बढ़ाने का काम करती है. कारोबार और मेला हमें जोड़ता है, यह कारोबार और खुशियों के खिलाफ लोग हैं.

‘गरीब अपनी बेटी की शादी नहीं करा पा रहा है’

वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि सोने का भाव एक लाख से ऊपर चला गया है, यह है भारतीय जनता पार्टी का सबका साथ, सबका विकास. क्या विकसित भारत यही है कि गरीब अपनी बेटी की शादी नहीं करा पा रहा है.

वहीं प्रदेश में उद्योग की बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक बिजली सस्ती नहीं होगी, तब तक कोई भी उद्योग कारोबार उत्तर प्रदेश में नया नहीं आएगा.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe