Akhilesh Yadav On BJP: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर कड़ा निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी, प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मदरसों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर कड़ा जवाब दिया है.
बीजेपी समर्थकों का समर्थन बनाएं रखने के लिए मदरसों पर कर रही है कार्रवाई
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने जब से बीजेपी की साम्प्रदायिक राजनीति का अंत किया है तब से बीजेपी घबराई हुई है. बीजेपी अपने कट्टर समर्थकों का समर्थन बनाएं रखने के लिए नफरत की राजनीति कर रही है. उसी के तहत बीजेपी सरकार मदरसों के खिलाफ कार्रवाई कर ही है और वक़्फ़ संशोधन कानून लायी है.
‘तलवार लहराने वालों पर कोई सख्ती नहीं, लेकिन मदरसों पर कार्रवाई’
वहीं अखिलेश यादव ने आगरा में करणी सेना के जरिये हालिया हिंसक प्रदर्शन का हवाला देते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “इस राज्य में तलवार लहराने वालों पर कोई सख्ती नहीं की जाती, लेकिन जो लोग मदरसे चला रहे हैं उन पर कार्रवाई हो रही है.”
‘सबसे ज्यादा अवैध निर्माण बीजेपी के लोगों ने किया है’
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण बीजेपी के लोगों ने किया है. जमीनों पर अवैध कब्जा किया है. सबसे ज्यादा अवैध घर बीजेपी के लोगों के है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार पर बीजेपी से सवाल पूछ रही है. बीजेपी की साम्प्रदायिक राजनीति खत्म हो रही है इसलिए वह बौखलाई है और समाज में नफरत फैलाने में जुट गयी है.
अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार में गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के साथ हर स्तर पर भेदभाव हो रहा हे. सत्ता में बैठे लोग पीड़ितों को अपमानित कर रहे हैं.